गोधरा से जुडे पोस्टरों पर निर्वाचन आयोग ने प्राथमिकी दर्ज करायी, भाजपा को नोटिस

पटना: निर्वाचन आयोग ने पटना हवाई अड्डा के बाहरी परिसर में लगाए गए गोधरा से जुडे पोस्टर को हटाते हुए इस संबंध में आज प्राथमिकी दर्ज करते हुए भाजपा को नोटिस जारी किया है. बिहार के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर लक्ष्मणन ने आज बताया कि इस मामले में प्राथमिकी इसलिए दर्ज की गयी है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2014 9:48 PM

पटना: निर्वाचन आयोग ने पटना हवाई अड्डा के बाहरी परिसर में लगाए गए गोधरा से जुडे पोस्टर को हटाते हुए इस संबंध में आज प्राथमिकी दर्ज करते हुए भाजपा को नोटिस जारी किया है.

बिहार के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर लक्ष्मणन ने आज बताया कि इस मामले में प्राथमिकी इसलिए दर्ज की गयी है क्योंकि ये पोस्टर आपत्तिजनक थे. इसका मकसद सांप्रदायिक सौहार्द को ठेस पहुंचाना रहा होगा.

पटना हवाई अड्डे के बाहरी परिसर में रहस्यमय तौर पर कल लगाया गया यह पोस्टर शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. किसी ने यह नहीं देखा कि इस अति सुरक्षित इलाके में उक्त पोस्टरों को किसने लगाया.निर्वाचन आयोग कार्यालय पहुंचे जिलाधिकारी एन श्रवण कुमार ने बताया कि इन पोस्टरों पर जिन लोगों के नाम मौजूद हैं उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त पोस्टर पर किन लोगों का नाम लिखा है और इसकी जांच की जा रही है.वहीं निर्वाचन आयोग ने एक अन्य कार्रवाई के तहत भाजपा को भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकार की बिना अनुमति के अपनी पार्टी का पटना हवाई अड्डा पर होर्डिग लगाए जाने को लेकर नोटिस जारी किया है.

Next Article

Exit mobile version