रात्रि गश्ती में लगायी गयी पुलिस की विशेष टीम ने गैंग के कुल सात अपराधियों को पकड़ा

पटना : ऑटो व कार में यात्रियों को बैठा कर सुनसान जगहों पर लूट करने वाले गैंग को पुलिस ने दबोच लिया है. विशेष जांच दल की मदद से रूपसपुर पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को पकड़ा है. इस गैंग के लोग दानापुर और करबिगहिया स्टेशन के बाहर गाड़ी के साथ मौजूद रहते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2017 8:38 AM
पटना : ऑटो व कार में यात्रियों को बैठा कर सुनसान जगहों पर लूट करने वाले गैंग को पुलिस ने दबोच लिया है. विशेष जांच दल की मदद से रूपसपुर पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को पकड़ा है. इस गैंग के लोग दानापुर और करबिगहिया स्टेशन के बाहर गाड़ी के साथ मौजूद रहते हैं.
ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को उनके आवास तक छोड़ने के लिए रिजर्व बुकिंग करते हैं. इसके बाद सुनसान जगह पर ले जाकर उनके साथ लूटपाट करते हैं. इनके पास से एक कार, एक पिस्टल, दो कारतूस, तीन मोबाइल फोन, एक टेंपो बरामद किया गया है. पकड़ गये अपराधियों में रवि ठाकुर, गुड्डू पासवान और मुकेश शामिल हैं.
30 से अधिक घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम : यह गैंग रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ा रहता है और मौके की तलाश में रहता है. ट्रेन से उतरने वाले लोगों का पहनावा और लगेज देख कर उन्हें निशाना बनाते हैं. महिला हो या पुरुष जो यात्री एक या दो की संख्या में साथ में रहते हैं, उन्हें टारगेट किया जाता है. ये लोग कार और ऑटो से उनके घर तक पहुंचाने का दावा करते हैं और निर्धारित रेट से कुछ कम पैसे में ही गाड़ी बुक कर लेते हैं.
लोग रेट कम देख कर गाड़ी में बैठ जाते हैं और फिर शहर से बाहर बाइपास इलाके में सुनसान जगह देख कर लूटपाट करते हैं. यात्रियों का सामान, मोबाइल फोन, लैपटॉप, चेन समेत अन्य सामान लूट लेते हैं. पुलिस पूछताछ कर रही है. पकड़े गये लोगों के नामों का खुलासा नहीं किया है.

Next Article

Exit mobile version