25 हजार का इनामी नक्सली सुरेश गिरफ्तार

पताही (मोतिहारी) : एसपी, अभियान एसएस गौतम के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर पताही थाना क्षेत्र के नोनफरवा गांव से गुरुवार की रात 25 हजार के इनामी नक्सली सुरेश बैठा को गिरफ्तार किया. एसपी, अभियान ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली सुरेश बैठा धर्म का चोला पहन कर क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों को बढ़ा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2017 8:44 AM
पताही (मोतिहारी) : एसपी, अभियान एसएस गौतम के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर पताही थाना क्षेत्र के नोनफरवा गांव से गुरुवार की रात 25 हजार के इनामी नक्सली सुरेश बैठा को गिरफ्तार किया. एसपी, अभियान ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली सुरेश बैठा धर्म का चोला पहन कर क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों को बढ़ा रहा था़ इस पर पताही, राजेपुर, मधुबन धमाका, तुरकौलिया और शिवहर जिले में 14 मामले दर्ज हैं,
जिनमें इसकी तलाश पुलिस को थी. इनमें छह मामलों में इसको जमानत मिल गयी है. 2005 में विधानसभा चुनाव के समय राजद कार्यालय पर नक्सली हमला कर प्रचार वाहन फूंकने का भी आरोप है. ्रछताछ में नक्सली ने सभी मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है़

Next Article

Exit mobile version