मोदी का सीधा वार: दिल्ली की भ्रष्टाचारी सरकार बदलो, हम काला धन वापस लायेंगे
नवादा/बक्सर: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश को शासक नहीं, सेवक की जरूरत है. एक ऐसा सेवक, जो देश को केंद्र की वर्तमान सरकार की पिंक क्रांति से मुक्ति दिला सके. चुनाव प्रचार के दूसरे दौर में बुधवार को नवादा व बक्सर आये नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया […]
नवादा/बक्सर: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश को शासक नहीं, सेवक की जरूरत है. एक ऐसा सेवक, जो देश को केंद्र की वर्तमान सरकार की पिंक क्रांति से मुक्ति दिला सके. चुनाव प्रचार के दूसरे दौर में बुधवार को नवादा व बक्सर आये नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी व लालू प्रसाद के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जम कर हमला बोला.
नवादा के आइटीआइ मैदान में भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह के पक्ष में प्रचार करने आये मोदी ने कहा कि शहजादे की पार्टी का घोषणा पत्र महज छलावा है. बिहार में लालू प्रसाद और महाराष्ट्र में अशोक चह्वान कांग्रेस के चौकीदार हैं और ऐसे ही कांग्रेसी चौकीदार देश को लूट रहे हैं. वहीं, बक्सर के हवाई अड्डा मैदान पर पार्टी प्रत्याशी अश्विनी चौबे के समर्थन में आयोजित सभा में नरेंद्र मोदी ने कहा, राजनीति में दुश्मनी नहीं, बल्कि प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए. लेकिन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अहंकार में जल रहे हैं.
नवादा में मोदी ने भाजपा गंठबंधन को बहुमत देकर दिल्ली में सरकार को बदलने का आह्वान करते हुए कहा कि गत 27 अक्तूबर को पटना के गांधी मैदान में हुए बम ब्लास्ट की घटना के बाद बिहारवासियों ने हौसला दिखाया है. बिहार की धरती ने अब समस्याओं से मुक्ति का संकल्प लिया है. दिल्ली में बननेवाली अगली सरकार में बिहारवासियों के फैसले का अहम योगदान होगा. यादव मतदाताओं को लुभाने का कोशिश करते हुए उन्होंने कहा कि आज देश में पशुवध की क्रांति आयी हुई है. यह दिल्ली की सरकार ने लाया है. इससे देश के यदुवंशियों व पशुपालकों को सीधा नुकसान हो रहा है. आज देश मटन (पशु मांस) के मामले में तरक्की कर रहा है. इससे किसानों का हित छिन रहा है.
केंद्र सरकार मटन के धंधे के लिए सब्सिडी दे रही है. लेकिन, कॉटन (कपास) किसानों पर प्रतिबंध लग रहा है. मोदी ने वारिसलीगंज की बंद पड़ी चीनी मिल पर भी चर्चा की. नवादा में राजद और जदयू के उम्म्ीदवार यादव जाति से हैं.कांग्रेस पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मैडम सोनिया और उनके शहजादे ने जो चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है, वह छलावा है. 10 करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कांग्रेस ने पिछले चुनाव में भी कही थी. देश को भ्रष्टाचार से मुक्ति व काले धन की वापसी के लिए देश को कांग्रेसमुक्त बनाना होगा. देशवासियों को पेयजल व उनके खेतों को पानी की जरूरत है, जो नहीं मिल रहा है. उन्होंने गिरिराज सिंह को अपना परम मित्र बताते हुए उनके लिए वोट भी मांगा. सभा को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव व प्रत्याशी गिरिराज सिंह आदि ने भी संबोधित किया.
नवादा के बाद उन्होंने बक्सर में कहा, देश भर के प्रगतिशील किसानों को मैंने गुजरात आने का आमंत्रण दिया था, ताकि गुजरात के किसान भी देश के प्रगतिशील किसानों से कुछ सीख सकें. लेकिन, नीतीश कुमार ने किसानों को गुजरात जाने से मना कर दिया.
जब अहंकार सातवें आसमान पर पहुंचता है, तो ऐसी विकृतियां उत्पन्न होती हैं. मोदी ने बनारस से अपनी उम्मीदवारी को लेकर कहा कि बक्सर से उनका रिश्ता अब गहरा जुड़ने वाला है. किसानों की परेशानियों की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि बिहार के किसान गंगा मइया के कटाव से परेशान हैं. अटल जी ने समस्या के समाधान का हल खोजा था. देश की नदियों को जोड़ने की योजना बनायी थी, ताकि जहां कम पानी हो वहां पानी मिल सके. जहां अधिक पानी हो उसे दूसरी जगह स्थानांतरित किया जा सके. इस योजना से बिहार को सर्वाधिक लाभ होना था.
अटल जी ने जो नदियों को जोड़ने का सपना देखा था वह सपना मेरा भी है. नदियों को जोड़ कर हिंदुस्तान के किसानों को पानी के माध्यम से ताकत देने की जरूरत है. मोदी ने कहा कि सारी समस्याओं की जड़ में भ्रष्टाचार है. इसका खात्मा ऊपर से शुरू होना चाहिए, तभी नीचे तक भ्रष्टाचार खत्म होगा. उन्होंने राजीव गांधी की चर्चा करते हुए कहा कि उन दिनों दिल्ली से लेकर नीचे तक कांग्रेस की सत्ता थी. राजीव जी ने कहा कि दिल्ली से विकास का एक रुपया निकलता है, तो गांव जाते जाते 15 पैसा बन जाता था. वह कौन सा पंजा था, जो रुपया को घिस-घिस कर 15 पैसा बना देता था. कांग्रेस की चर्चा करते हुए कहा कि पहले हाथ जोड़ते हैं, हाथ मिलाते हैं, हाथ दिखाते हैं, हाथ आजमाते हैं फिर हाथ की सफाई शुरू कर देते हैं. मोदी ने कहा कि दिल्ली की तख्त पर वैसे चौकीदार की तरह बैठूंगा कि जनता की तिजोरी पर कोई पंजा नहीं मार सके.
नवादा में हुंकार
दिल्ली की सरकार ला रही पिंक क्रांति
देश को शासक नहीं, सेवक की जरूरत
दिल्ली में सरकार बनाने में बिहार की अहम भूमिका होगी
बक्सर में ललकार
अहंकार में जल रहे नीतीश
भ्रष्टाचार का खात्मा ऊपर से हो
वह कौन सा पंजा था, जो रुपये
को घिस-घिस कर 15 पैसा बना देता था