माओवादियों की मदद ले रहे हैं बिहार विधानसभा के अध्यक्ष ?
नयी दिल्ली: एक खुफिया रिपोर्ट में पता चला है कि बिहार के विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने चुनावों में समर्थन के लिए कथित रुप से नक्सलियों से समझौता किया है. चौधरी आगामी लोकसभा चुनाव में जमुई सीट पर जदयू उम्मीदवार हैं. गृह मंत्रालय को 31 मार्च को सौंपी गयी खुफिया रिपोर्ट में कहा गया […]
नयी दिल्ली: एक खुफिया रिपोर्ट में पता चला है कि बिहार के विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने चुनावों में समर्थन के लिए कथित रुप से नक्सलियों से समझौता किया है. चौधरी आगामी लोकसभा चुनाव में जमुई सीट पर जदयू उम्मीदवार हैं.
गृह मंत्रालय को 31 मार्च को सौंपी गयी खुफिया रिपोर्ट में कहा गया कि 30 मार्च 2014 की जानकारी से पता चलता है कि जमुई क्षेत्र में सक्रिय माओवादियों का चौधरी से कुछ कथित समझौता हुआ है और खबर है कि माओवादियों ने चौधरी को जीपीई-14 (आम संसदीय चुनाव) में समर्थन का आश्वासन दिया है.संपर्क करने पर चौधरी ने इस खुफिया रिपोर्ट की प्रामाणिकता पर सवाल उठाते हुए पूरी मजबूती से नक्सलियों के साथ संबंध होने को नकारा.
चौधरी ने जमुई से पीटीआई को फोन पर बताया कि ये आरोप पूरी तरह निराधार है. यह और कुछ नहीं बल्कि उनके विरोधियों की राजनीतिक साजिश है. उन्होंने दावा किया कि वह चुनाव जीतने जा रहे हैं और इसीलिए उनके विरोधी उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं. उन्होंने खुफिया एजेंसियों से सबूत मांगा है और कहा है कि यदि सबूत नहीं मिला तो वह कानूनी कार्रवाई के लिए बाध्य होंगे. खुफिया खबरों में कहा गया है कि चौधरी ने हाल ही में सीधू कोडा उर्फ सीधू मांझी से कथित रुप से संपर्क कर उसे चुनाव में समर्थन के लिए राजी किया है. मांझी भाकपा-माओवादी की विशेष प्लाटून का प्लाटून कमांडर है.रिपोर्ट में कहा गया है कि कोडा और अन्य माओवादी नेताओं ने कथित रुप से धन के बदले चौधरी का समर्थन करने का फैसला किया है.