पुलिस ने बरामद किया डेटोनेटर व नक्सली परचा

जमुई : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किये जा रहे छापेमारी के दौरान पुलिस ने बरहट थाना क्षेत्र के भलुका गांव के समीप से एक नक्सली को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली 13 जून 2013 को कुंदर हॉल्ट पर ट्रेन पर हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2014 5:31 AM

जमुई : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किये जा रहे छापेमारी के दौरान पुलिस ने बरहट थाना क्षेत्र के भलुका गांव के समीप से एक नक्सली को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है.

इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली 13 जून 2013 को कुंदर हॉल्ट पर ट्रेन पर हुए नक्सली वारदात का नामजद अभियुक्त है. पुलिस काफी दिनों से इसकी खोजबीन कर रही थी. गिरफ्तार युवक लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र के महुलियां गांव निवासी अधिक यादव बताया जाता है.

श्री राणा ने बताया कि पुलिस उक्त इलाके में छापेमारी कर रही थी. उसी दौरान विस्फोट होने का आवाज सुनाई पड़ा. पुलिस द्वारा खोजबीन किये जाने के बाद घायलावस्था में उक्त स्थल पर पाया गया. पुलिस उस जगह से दो डेटोनेटर,नक्सली परचे आदि भी बरामद किया है. श्री राणा के अनुसार इनलोगों द्वारा लैंड माइंस लगाया जा रहा था जिसमें इसके कई और साथी थे और पुलिस को आता देख उसके साथी भाग खड़े हुए. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस को कई अहम सुराग मिलने के आसार है. नक्सलियों के इसी दस्ता द्वारा लगातार क्षेत्र में वोट बहिष्कार करने आदि का परचा चिपकाया जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version