वाराणसी में कैमूर के व्यवसायी की हत्या

हत्या की प्राथमिकी दर्ज छानबीन जारी भभुआ (कैमूर) : भभुआ शहर के छावनी मुहल्ले (छोटकी मस्जिद) के पास रहनेवाले बालू-गिट्टी के एक व्यवसायी आसिफ अंसारी उर्फ पिंकू की हत्या बुधवार की रात वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के चौकाघाट जेल के पास एक वकील के घर में कुछ अज्ञात अपराधियों ने कर दी. आसिफ छावनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2017 7:38 AM
हत्या की प्राथमिकी दर्ज छानबीन जारी
भभुआ (कैमूर) : भभुआ शहर के छावनी मुहल्ले (छोटकी मस्जिद) के पास रहनेवाले बालू-गिट्टी के एक व्यवसायी आसिफ अंसारी उर्फ पिंकू की हत्या बुधवार की रात वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के चौकाघाट जेल के पास एक वकील के घर में कुछ अज्ञात अपराधियों ने कर दी. आसिफ छावनी मुहल्ले के नसीम अंसारी का बेटा था़ वह जमीन की खरीद-बिक्री सहित गिट्टी व बालू का कारोबार करते थे.
गुरुवार की सुबह जब उनकी हत्या की खबर घर पहुंची, तो कोहराम मच गया. मृतक के पिता नसीम अंसारी ने बताया कि आठ अगस्त (मंगलवार) की शाम पांच बजे पिंकू बालू मालिकों को पैसा देने की बात कह वाराणसी गया. उसने बताया था कि उसके पास चार लाख रुपये हैं और वह पैसा देकर ही वाराणसी से लौटेगा. बाद में फोन पर बात हुई, तो उसने बताया कि चौकाघाट जेल के बगल में वकील अभिषेक सिंह के यहां ठहरा हुआ है और एक-दो दिन में भभुआ लौटेगा.
इसी बीच, गुरुवार की सुबह भभुआ थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने उन्हें फोन कर पिंकू की वाराणसी में गोली मार कर हत्या की खबर दी. नसीम अंसारी ने बताया कि अधिवक्ता अभिषेक सिंह के घर में जब उनके बेटे को गोली मारी गयी, तो घर के अन्य सदस्य भी वहीं थे.
उन्हें कुछ नहीं हुआ. उन्होंने अपने बेटे की हत्या का आरोप अधिवक्ता अभिषेक सिंह पर लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर कैंट थाने की पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version