पटना: चुनाव कार्य में बड़े पैमाने पर प्राइवेट गाड़ियों की जब्ती से राज्य ट्रांसपोर्ट की बसों की लॉटरी खुल गयी है. एक सप्ताह में निगम बसों की आय में 4.20 रुपये प्रति किलो मीटर की बढ़ोतरी हुई है. निगम की ऑन-रोड खटारा बसों में ठूंस-ठूंस कर यात्री ढोये जा रहे हैं.
निगम के पड़ावों से फुल यात्री बसें एक सप्ताह पहले तक खुल नहीं पा रही थी, किंतु चुनाव ने निगम बसों को भरपूर सवारी मुहैया करा दी है. निगम ने अपनी बसों की प्रति किलो मीटर आय 17 रुपये तय कर रखा है, एक सप्ताह में बसों की आय 21-22 रुपये प्रति किलो मीटर तक पहुंच गयी है.
निगम ने साधारण बसों की प्रति किलो मीटर आय 17 रुपये, जबकि डीलक्स बस की आय 18 रुपये तय की है.
बसों की आय बढ़ाने के लिए प्रबंधन ने ड्राइवरों-कंडक्टरों को तय लक्ष्य से अधिक आमदनी देने पर 10 प्रतिशत बोनस देने का भी नियम बनाया है, किंतु खटारा बसों में यात्रियों के नहीं जुटने के कारण पिछले एक वर्ष से शायद ही कोई ड्राइवर-कंडक्टर बोनस उठा पाया था. लोक सभा चुनाव को ले कर निगम के ड्राइवरों-कंडक्टरों को इसका लाभ मिल रहा है, हालांकि ड्राइवर-कंडक्टर यह मान रहे हैं कि 12-13 मई तक ही उन्हें यह लाभ मिल पायेगा. चुनाव संपन्न होने के बाद 13 मई से निगम बसों की हालत फिर पहले जैसी हो जायेगी.
सीट से अधिक पर रोक
परिवहन निगम की बसें बिहार और झारखंड के बीच चल रही हैं. दोनों राज्यों के बीच निगम अपनी साधारण और डीलक्स बसें चला रही हैं. पटना-रांची, पटना-डाल्टेनगंज, पटना-मुजफ्फरपुर, रक्सौल-पटना, मुजफ्फरपुर-मधुबनी-मोतिहारी, पटना-कुनौली, सीतामढ़ी-गया, कुनौली-पटना और सासाराम के बीच निगम की अधिकतर बसें चल रही हैं. निगम की अधिकतर डीलक्स बसें बिहार-झारखंड के बीच ही चल रही हैं, जिसमें सीट से अधिक यात्रियों को चढ़ाने पर रोक है, किंतु चुनाव के मौसम में निगम की डीलक्स बसों में यह प्रतिबंध भी टूट रहा है.