सीवान के सीआरपीएफ जवान की असम में हत्या

सीवान : जिले के आंदर थाना क्षेत्र के भवराजपुर गांव निवासी सीआरपीएफ जवान का शव असम नवगांव स्थित जंगल में आठ टुकड़ों में कटा मिला.इस घटना की सूचना के बाद उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. मंगलवार को सीआरपीएफ के जवान का आठ टुकड़े में कटा शव जब गांव पहुंचा, तो कोहराम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2017 7:00 AM
सीवान : जिले के आंदर थाना क्षेत्र के भवराजपुर गांव निवासी सीआरपीएफ जवान का शव असम नवगांव स्थित जंगल में आठ टुकड़ों में कटा मिला.इस घटना की सूचना के बाद उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. मंगलवार को सीआरपीएफ के जवान का आठ टुकड़े में कटा शव जब गांव पहुंचा, तो कोहराम मच गया. जवान का सिर अब भी गायब है, जिसकी तलाश जारी है. मालूम हो कि भवराजपुर गांव निवासी जवान अवधेश बैठा (40) छुट्टी लेकर अपने गांव भवराजपुर आ रहा था.
इसी बीच रास्ते में असम के नवगांव रेलवे स्टेशन के समीप अपराधियों ने जवान की हत्या कर उसके शव को आठ टुकडों में काटकर फेंक दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि अवधेश बैठा अवकाश लेकर 29 जुलाई को चला था. उसने परिवारवालों को फोन पर बताया कि 3 अगस्त को घर पहुंच जायेगा. इधर, तीन दिनों के बाद भी सीआरपीएफ जवान घर नहीं पहुंचा, तो घर के सदस्यों ने उसकी कंपनी के अफसरों को फोन कर घर नहीं पहुंचने की जानकारी दी.
इस जानकारी के बाद अरुणाचल प्रदेश के खुनसा जिले में तैनात सीआरपीएफ कंपनी के ऑफिसर हरकत में आ गये. इसके बाद कई जवानों को अवधेश बैठा को खोजने में लगा दिया गया. खोजबीन के क्रम में आठ अगस्त को नवगांव स्टेशन के पास जवान का शव आठ टुकड़ों में कटा मिला.

Next Article

Exit mobile version