बिहार में विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस और राजद के बीच ‘दोस्ताना संघर्ष’

पटना: बिहार कांग्रेस ने आज बिहार में विधानसभा की पांच सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में राजद से ‘दोस्ताना संघर्ष’ करने का फैसला किया है.बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (बीपीसीसी) अध्यक्ष अशोक चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बिहार में विधानसभा की पांच सीटों पर आगामी उपचुनाव में हमारे :कांग्रेस और राजद: बीच दोस्ताना संघर्ष होगा.’’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2014 3:27 PM

पटना: बिहार कांग्रेस ने आज बिहार में विधानसभा की पांच सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में राजद से ‘दोस्ताना संघर्ष’ करने का फैसला किया है.बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (बीपीसीसी) अध्यक्ष अशोक चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बिहार में विधानसभा की पांच सीटों पर आगामी उपचुनाव में हमारे :कांग्रेस और राजद: बीच दोस्ताना संघर्ष होगा.’’ चौधरी ने कहा, ‘‘राजद के साथ हमारा गठबंधन केवल संसदीय चुनाव के लिए ही है पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए नहीं.’’ बिहार में विधानसभा उपचुनाव के लिए दोनों सहयोगियों के बीच सीट भागीदारी समझौता अंजाम नहीं दिए जाने पर उन्होंने कोई वजह बताने से इंकार कर दिया.

कांग्रेस ने कल एकतरफा तौर पर सादिक समदानी, नासार अहमद और मनोज कुमार सिंह को क्रमश: कोचधामन, बायसी और चिरैया विधानसभा सीट के लिए उतारा और अपने फैसले का यह कहते हुए बचाव किया कि पार्टी ने 2010 के विधानसभा चुनाव में इन तीनों सीटों पर अच्छा प्रदर्शन किया था.उन्होंने कहा कि बाकी दो सीटों-महाराजगंज और साहेबपुर कमाल विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा जल्द ही की जाएगी. किशनगंज, पूर्णियां और पूर्वी चंपारण में लोकसभा चुनावों के साथ ही पांच विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होगा.

Next Article

Exit mobile version