बख्तियारपुर में आलू व्यवसायी पर गोलीबारी
बख्तियारपुर. अपराधियों ने थाना क्षेत्र के संगतपर मोहल्ले में आलू व्यवसायी भोला कुमार के घर के पास फायरिंग कर दहशत फैला दी. घटना शुक्रवार की देर रात की है. गोलीबारी होते ही मोहल्ले में दहशत फैल गयी और लोग गेट बंद कर घरों में दुबक गये. जानकारी के अनुसार करीब आधा दर्जन की संख्या में […]
बख्तियारपुर. अपराधियों ने थाना क्षेत्र के संगतपर मोहल्ले में आलू व्यवसायी भोला कुमार के घर के पास फायरिंग कर दहशत फैला दी. घटना शुक्रवार की देर रात की है. गोलीबारी होते ही मोहल्ले में दहशत फैल गयी और लोग गेट बंद कर घरों में दुबक गये. जानकारी के अनुसार करीब आधा दर्जन की संख्या में हथियारबंद अपराधी भोला के घर के पास पहुंचे और दुकान से लौट रहे भोला को निशाना बना फायरिंग शुरू कर दी. भोला कुमार किसी तरह जान बचा घर में घुस गेट को बंद कर लिया.
अपराधियों द्वारा छह राउंड गोली चलाये जाने की सूचना है. इस संबंध में पीड़ित दुकानदार ने थाने में पिछले दिनों गोलीबारी में घायल हुए अपराधी धर्मवीर उर्फ धामिया पर हमले की साजिश रचने का आरोप मढ़ते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जानकारी हो की पिछले फरवरी में अपराधियों ने भोला के छोटे भाई बिटु कुमार की हत्या कर दी थी, जिसमें धर्मवीर उर्फ धामिया अप्राथमिकी आरोपित है. अपराधियों का मानना है की धामिया पर गोलीबारी भोला के इशारे पर ही की गयी है.