खुलासा: छह जून से युवक था गायब, एक दोस्त ने कबूली हत्या की बात, दोस्तों ने कर दी हत्या, शव नाले में फेंका
पटना : कोतवाली थाने के गोरियाटोली में रहनेवाले युवक अभिषेक उर्फ विक्की की चाकू गोद कर हत्या कर दी और शव को जक्कनपुर इलाके के दोपुलवा नाले में फेंक दिया. अभिषेक उर्फ विक्की छह जून से गायब था और इस मामले में परिजनों ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था और फिर तीन-चार दिन […]
पटना : कोतवाली थाने के गोरियाटोली में रहनेवाले युवक अभिषेक उर्फ विक्की की चाकू गोद कर हत्या कर दी और शव को जक्कनपुर इलाके के दोपुलवा नाले में फेंक दिया. अभिषेक उर्फ विक्की छह जून से गायब था और इस मामले में परिजनों ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था और फिर तीन-चार दिन बाद ही शंकर नाम के उसके दोस्त को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था.
पुलिस ने पूछताछ के बाद शंकर को उसी समय जेल भेज दिया था. लेकिन, उस समय शंकर ने हत्या करने की जानकारी नहीं दी थी और संलिप्तता से भी इनकार किया था. हत्या का उस समय खुलासा हुआ, जब परिजनों ने खुद अपने स्तर पर छानबीन की, तो पता चला कि वह अपने दोस्त सोनू उर्फ अंडवा और सलवा के साथ देखा गया था.
इसके बाद अभिषेक के पिता विनोद कुमार यादव व मोहल्ले के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और पुलिस के समक्ष ले आये. सलवा ने इनकार कर दिया, लेकिन सोनू उर्फ अंडवा ने पैसे के विवाद में हत्या करने की बात को स्वीकार कर लिया और जानकारी दी कि छह जून को हत्या करने के बाद उसके शव को उन लोगों ने दोपुलवा इलाके में नाले में फेंक दिया था. इसके बाद कोतवाली थाने की पुलिस ने सोनू की निशानदेही पर अभिषेक के शव को खोजने के लिये दोपुलवा इलाके में नाले में जांच की. हालांकि, शव बरामद नहीं किया जा सका है. सोनू उर्फ अंडवा व सलवा फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं. सोनू उर्फ अंडवा पटना जंकशन के पास सक्रिय रहते हैं. चोरी और शराब के धंधे से जुड़े हैं. वे पहले भी जेल जा चुके हैं. कोतवाली थानाध्यक्ष रमाशंकर ने बताया कि बयान की जांच की जा रही है और शव खोजा जा रहा है.