मुंगेर में एसटीएफ और नक्सली में गोलीबारी

मुंगेर : कमजोर पड़ चुके नक्सली संगठन ने नक्सल प्रभावित धरहरा एवं हवेली खड़गपुर के दर्जनों स्थानों पर शनिवार की रात पोस्टर व बैनर लगाकर अपनी उपस्थिति का एहसास कराया है. बैनर व पोस्टर के माध्यम से पुलिस पदाधिकारी एवं पांच माओवादियों को फांसी की सजा सुनाने वाले जज को सजा-ए-मौत का एलान किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2017 6:45 AM

मुंगेर : कमजोर पड़ चुके नक्सली संगठन ने नक्सल प्रभावित धरहरा एवं हवेली खड़गपुर के दर्जनों स्थानों पर शनिवार की रात पोस्टर व बैनर लगाकर अपनी उपस्थिति का एहसास कराया है. बैनर व पोस्टर के माध्यम से पुलिस पदाधिकारी एवं पांच माओवादियों को फांसी की सजा सुनाने वाले जज को सजा-ए-मौत का एलान किया गया है, जबकि धरहरा के पैसरा मथुरापुर के समीप परचा साट रहे नक्सली व एसटीएफ के बीच शनिवार की देर रात गोलीबारी की सूचना है.

वैसे आधिकारिक तौर पर गोलीबारी की पुष्टि नहीं की जा रही. नक्सलियों ने प्राथमिक विद्यालय सखौल, मध्य विद्यालय गौरेया, नोनिया पहाड़, मथुरा मोड़ एवं गौरेया के कई स्थानों पर लाल कपड़े में धमकी भरा संदेश लिख कर बैनर टांगा है. वहीं पोस्टर साट कर एवं परचा छींट कर लोगों को अपनी उपस्थिति का एहसास कराया. बंगलवा-घटवारी मुख्य मार्ग सखौल के समीप सड़क पर सैकड़ों की संख्या में परचा नक्सलियों ने छींट रखा था.

इधर हवेली खड़गपुर के झील रोड में वाटर एटीएम, मध्य विद्यालय वनवर्षा सहित आधे दर्जन स्थानों पर पोस्टर साट कर पांच माओवादियों को सजा सुनाने वाले जज ज्योति स्वरूप श्रीवास्तव को जन अदालत में फांसी देने सहित 21 सूत्री अपील जनता से माओवादियों ने की है. पोस्टर, बैनर व परचाबाजी से स्थानी जनता में दहशत का माहौल है. जबकि पुलिस द्वारा सुबह होते ही परचा व बैनर को अपने कब्जे में ले लिया.

Next Article

Exit mobile version