वसूली करते जीआरपी का वीडियो वायरल, निलंबित
सहरसा : स्टेशन पर जीआरपी के हवलदार अजीत पासवान व पीटीसी सिपाही सत्येंद्र राम को वसूली करना महंगा पड़ गया. वसूली करते वीडियो सोशल साइट्स पर रविवार की रात वायरल हो गया. ट्विटर के माध्यम से मामले की जानकारी रेलवे बोर्ड के अधिकारियों को भी दी गयी. इसके बाद मामले की तहकीकात शुरू हुई, तो […]
सहरसा : स्टेशन पर जीआरपी के हवलदार अजीत पासवान व पीटीसी सिपाही सत्येंद्र राम को वसूली करना महंगा पड़ गया. वसूली करते वीडियो सोशल साइट्स पर रविवार की रात वायरल हो गया. ट्विटर के माध्यम से मामले की जानकारी रेलवे बोर्ड के अधिकारियों को भी दी गयी.
इसके बाद मामले की तहकीकात शुरू हुई, तो मामला सहरसा जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो का निकला. इसमें स्थानीय रेल थाना के हवलदार अजीत पासवान व पीटीसी सिपाही सत्येंद्र राम को सामान लेकर आये लोगों से वसूली करते पाया गया.
रेल एसपी उमाशंकर प्रसाद ने दोनों को निलंबित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. इसके बाद थानाध्यक्ष मो मोजमिल के बयान पर हवलदार अजीत पासवान व पीटीसी सिपाही सत्येंद्र राम पर धौंस दिखा कर पैसा वसूलने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.