अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी को नदी में फेंका
चार मछुआरों ने महिला को बचाया गोपालगंज : पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया स्थित योगीपट्टी थाना क्षेत्र के डीही मदारपुर गांव की महिला को पति व देवर ने मंगलवार की देर रात गंडक नदी में फेंक दिया और बाइक से फरार हो गये. महिला करीब तीन घंटे तक गंडक नदी में जीवन और मौत से […]
चार मछुआरों ने महिला को बचाया
गोपालगंज : पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया स्थित योगीपट्टी थाना क्षेत्र के डीही मदारपुर गांव की महिला को पति व देवर ने मंगलवार की देर रात गंडक नदी में फेंक दिया और बाइक से फरार हो गये. महिला करीब तीन घंटे तक गंडक नदी में जीवन और मौत से खुद को बचाने में जूझती रही. बचाओ-अचाओ की आवाज सुन कर मेहंदिया हीरापाकड़ के चार मछुआरों ने उसकी जान बचायी. मौत के मुंह से निकली ममता देवी ने बताया कि पति उमेश यादव दूसरी शादी करना चाहता था.
बेटी होने के बाद से ममता पति के अवैध संबंध का विरोध करती थी. इसके कारण ही उसने हत्या की साजिश रची. मंगलवार को इलाज कराने के लिए मुझे बाइक से बेतिया लाया गया. पति और देवर उसे दिन भर बाजार में इधर-उधर घुमाते रहे और रात में पुल से गंडक नदी में फेंक दिया.