अपराधियों ने पुलिस की गाड़ी पर की फायरिंग, हुए फरार
बेतिया (पश्चिमी चंपारण) : हर के दुर्गाबाग में एसडीपीओ आवास के पास बुधवार को पुलिस और अपराधियों में भिड़ंत हो गयी. गाड़ी से पीछा कर रही पुलिस पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी तीन गोलियां चलायीं. इससे अपराधियों की गाड़ी का टायर पंचर हो गया और अपराधी वाहन छोड़ […]
बेतिया (पश्चिमी चंपारण) : हर के दुर्गाबाग में एसडीपीओ आवास के पास बुधवार को पुलिस और अपराधियों में भिड़ंत हो गयी. गाड़ी से पीछा कर रही पुलिस पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी तीन गोलियां चलायीं. इससे अपराधियों की गाड़ी का टायर पंचर हो गया और अपराधी वाहन छोड़ कर भाग गये. एसपी विनय कुमार ने बताया कि जीप पर बैठे शातिर अपराधी सिकंदर यादव व उसके सहयोगियों की पहचान कर ली गयी है. कार में से गोविंदगंज के पूर्व विधायक राजन तिवारी के नाम का सील बंद पत्र समेत अन्य अहम सामान मिले हैं.
बुधवार को सूचना मिली थी कि सिकंदर सहयोगियों के साथ कार से बेलबाग की ओर जा रहा है. इसके बाद पर तकनीकी सेल में पदस्थापित दारोगा विनोद कुमार सिंह ने पुलिस के साथ भवन निर्माण के कार्यालय के पास नाकेबंदी की. इस दौरान अपराधियों ने पुलिस गाड़ी पर फायरिंग की.