ऑटो से टक्कर पर कार चालक की करतूत, डेढ़ घंटा तक स्कूली बच्चों व चालक को बनाया बंधक
दानापुर: रूपसपुर थाना क्षेत्र के रूकनपुरा के पास गुरुवार की सुबह में कार व स्कूली ऑटो में भिड़ंत हो गयी. इसको लेकर कार चालक ने ऑटो चालक समेत तीन बच्चों को पकड़ कर करीब डेढ़ घंटे तक बंधक बनाये रखा. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने स्कूली बच्चों को मुक्त कराया . इस […]
दानापुर: रूपसपुर थाना क्षेत्र के रूकनपुरा के पास गुरुवार की सुबह में कार व स्कूली ऑटो में भिड़ंत हो गयी. इसको लेकर कार चालक ने ऑटो चालक समेत तीन बच्चों को पकड़ कर करीब डेढ़ घंटे तक बंधक बनाये रखा. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने स्कूली बच्चों को मुक्त कराया . इस संबंध में ऑटो चालक सुरेंद्र ने स्थानीय थाना में कार चालक के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है.
स्कूली बच्ची के पिता अजय ने बताया कि रिजर्व ऑटो से उनकी पुत्री समेत दो बच्चों को पटना के निजी स्कूल में पढ़ने के लिए जाते हैं. उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह में खगौल से उनकी पुत्री व दो बच्चे छात्र सगुना मोड़ से ऑटो पर सवार हो कर स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान रूकनपुरा के पास कार चालक ने ऑटो में धक्का मार दिया . इससे कार का बंपर टूट गया .
कार चालक ने ऑटो चालक समेत तीनों बच्चों को पकड़ कर रूकनपुरा स्थित एक अपार्टमेंट में करीब डेढ़ घंटे तक पकड़ कर रखे हुए था. इसकी सूचना मिलने पर मैं और दोनों बच्चों के परिजन पहुंचे तो कार चालक से बच्चों को छोड़ने के लिए कहा, तो कार चालक गाली-गलौज करने लगा और पैसा की मांग करने लगा. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना रूपसपुर पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची, तो कार चालक अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद जब पहुंचा, तो कार चालक फरार हो गया था और स्कूली बच्चों को परिजनों के हवाले कर दिया गया. उन्होंने बताया कि ऑटो चालक सुरेंद्र के बयान पर कार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.