9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीआई के इन ब्रांचों से लुटेरों ने नौ लाख लूटे

अररिया/बांका : अररिया जिले में एसबीआई की गितवास शाखा और बांका जिले के कटोरिया में एसबीआई की शाखा से शुक्रवार को दिन में लुटेरों ने नौ लाख रुपये लूट लिये. लुटेरों ने हथियार के बल पर बैंक कर्मचारियों व ग्राहकों को कब्जे में लेकर अररिया में चार लाख व कटोरिया में पांच लाख रुपये लूट […]

अररिया/बांका : अररिया जिले में एसबीआई की गितवास शाखा और बांका जिले के कटोरिया में एसबीआई की शाखा से शुक्रवार को दिन में लुटेरों ने नौ लाख रुपये लूट लिये.
लुटेरों ने हथियार के बल पर बैंक कर्मचारियों व ग्राहकों को कब्जे में लेकर अररिया में चार लाख व कटोरिया में पांच लाख रुपये लूट लिये गये. अररिया प्रतिनिधि के अनुसार, अररिया शहर की गितवास स्थित एसबीआइ की शाखा से अपराधियों ने हथियार के बल पर चार लाख रुपये लूट लिये. घटना शुक्रवार के 1.30 बजे की है. अपराधियों ने बैंक में मौजूद दो ग्राहकों से भी 10 हजार व चार हजार रुपये लूटे. अपराधियों ने दो चौकीदारों को पिस्टल की बट से मार कर घायल कर दिया.
वहीं, बांका के कटोरिया बाजार के देवघर रोड स्थित गायत्री कॉम्प्लेक्स स्थित भारतीय स्टेट बैंक से शुक्रवार को दिन के करीब 3:30 बजे अपराधियों ने बैंक अधिकारियों और ग्राहकों को कब्जे में लेकर 5 लाख 30 हजार 50 रुपये लूट लिये.
लूट के दौरान अपराधी सीसीटीवी के डीवीआर आदि भी लेकर भाग गये. लूट के दौरान अपराधी सीसीटीवी के डीवीआर आदि भी लेकर भाग गये. सूचना पर एसपी चंदन कुशवाहा भी घटनास्थल पर पहुंचे और बैंक अधिकारियों के अलावा चश्मदीद ग्राहकों व अन्य लोगों से पूछताछ की.
हथियार के बल पर निजी बैंक से दो लाख की लूट
हाजीपुर (वैशाली). महुआ थाने के महुआ सिंहराय गांव में काली घाट के पास स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से शुक्रवार को अपराधियों ने हथियार के बल पर कर्मियों को बंधक बना दो लाख रुपये लूट लिये. कैश काउंटर पर मौजूद विकास कुमार की पिटाई कर 1.8 लाख लूट लिये. वहीं, बैंक में पैसा जमा करने आये करहटीया निवासी देवला देवी तथा मनीषा कुमारी को भी मारपीट कर पैसे से भरा थैला छीन लिया.
सीएसपी संचालक से 2.37 लाख रुपये लूटे
कोटवा (मोतिहारी). कोटवा थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर राजापुर मठिया के पास शुक्रवार को दो बाइकों पर सवार छह अपराधियों ने हथियार का भय दिखा सीएसपी संचालक जितेंद्र शर्मा से दो लाख 37 हजार रुपये लूट लिये. जितेंद्र चिउटाहा में एसबीआई के सीएसपी चलाता है. सीएसपी संचालक डूमरियाघाट थाने के पूर्वी पकड़ी गांव निवासी जितेंद्र शर्मा स्टेट बैंक की कोटवा शाखा से रुपये निकाल घर लौट रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें