14 वर्षीया किशोरी से किया दुष्कर्म, आरोपित फरार
मसौढ़ी : थाना के गोढ़ना गांव में बीते शुक्रवार की रात बथान में गयी 14 वर्षीया किशोरी को जर्बदस्ती अपने घर में ले जाकर 22 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म किया. इस संबंध में पीड़िता की मां ने गांव के मलाह मांझी के खिलाफ शनिवार को नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. फिलहाल आरोपित फरार बताया जाता […]
मसौढ़ी : थाना के गोढ़ना गांव में बीते शुक्रवार की रात बथान में गयी 14 वर्षीया किशोरी को जर्बदस्ती अपने घर में ले जाकर 22 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म किया. इस संबंध में पीड़िता की मां ने गांव के मलाह मांझी के खिलाफ शनिवार को नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. फिलहाल आरोपित फरार बताया जाता है. जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार की रात किशोरी अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित बथान में गई थी.
आरोप है कि इसी दौरान पास के घर में रहनेवाले मलाह मांझी ने उसे पकड़ लिया और उसके मुंह में कपड़ा ठूंस उसे अपने घर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. काफी देर बीत जाने के बाद जब किशोरी घर नहीं लौटी, तो किसी अनहोनी की घटना से आशंकित मां उसकी तलाश करते हुए मलाह मांझी के घर पहुंची. उसे देखते ही मलाह मांझी धक्का देकर वहां से भाग निकला. बाद में किशोरी ने आपबीती बतायी. पुलिस रात में ही गांव में पहुंची और मामले की तहकीकात की.
फतुहा. थाना क्षेत्र के कृपाल टोला में महिला ने अपने मकान मालिक पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की है. जानकारी के अनुसार नागो राय के मकान में किराये के मकान में रह रही एक महिला ने मकान मालिक नागो राय पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए बताया कि शनिवार की दोपहर वह घर में काम कर रही थी. इसी बीच नागो राय घर में घुस गया. जब उसने इसका विरोध किया, तो उसने मारपीट करते हुए गले से सोने की चेन छीन ली. पीड़िता के आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की जांच में जुटी है.