वज्रासन के समीप टूट कर गिरी बोधिवृक्ष की टहनी
बोधगया (गया) : बोधिवृक्ष की 10 फुट लंबी टहनी शनिवार की दोपहर टूट कर गिर पड़ी. महाबोधि मंदिर के बिल्कुल पास में वज्रासन के घेरे के बाहर जहां श्रद्धालु बैठ कर साधना किया करते हैं, वहां अचानक टहनी टूट कर गिर पड़ी. हालांकि, इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ है. इसकी जानकारी होने पर मंदिर परिसर […]
बोधगया (गया) : बोधिवृक्ष की 10 फुट लंबी टहनी शनिवार की दोपहर टूट कर गिर पड़ी. महाबोधि मंदिर के बिल्कुल पास में वज्रासन के घेरे के बाहर जहां श्रद्धालु बैठ कर साधना किया करते हैं, वहां अचानक टहनी टूट कर गिर पड़ी.
हालांकि, इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ है. इसकी जानकारी होने पर मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालु बोधिवृक्ष की तरफ पहुंचने लगे. यहां मौजूद बीटीएमसी के सुरक्षागार्डों ने लोगों को अलग रहने की सलाह दी. इसके बाद टहनी की फोटोग्राफी व मापी करायी गयी और उसे बीटीएमसी कार्यालय में सुरक्षित रखा गया. पिछले महीने भी महाबोधि मंदिर परिसर में पीपल के एक पुराने पेड़ की टहनी गिरने से 17 स्तूपों को नुकसान पहुंचा था.