राजद ने हमेशा मुसलमानों को यूज किया : अबु कै सर
भागलपुर : जदयू प्रत्याशी अबु कैसर ने रविवार को जगदीशपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजद ने हमेशा मुसलमानों को यूज किया है, जबकि नीतीश कुमार ने उन्हें सम्मान दिया. प्रखंड के दाउदचक, पंखा टोल , सदरूद्दीनचक, शाहजंगी, चमेलीचक, खीरीबांध, पुरैनी, महमदपुर, जगदीशपुर, कोलाखुर्द, सैनों […]
भागलपुर : जदयू प्रत्याशी अबु कैसर ने रविवार को जगदीशपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजद ने हमेशा मुसलमानों को यूज किया है, जबकि नीतीश कुमार ने उन्हें सम्मान दिया. प्रखंड के दाउदचक, पंखा टोल , सदरूद्दीनचक, शाहजंगी, चमेलीचक, खीरीबांध, पुरैनी, महमदपुर, जगदीशपुर, कोलाखुर्द, सैनों आदि इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया.
उनके साथ जिला अध्यक्ष पंचम श्रीवास्तव, परमहंस कुमार, परवेज आलम, मो रिजवान, सेराजुल हक, घनश्याम मंडल, अखिलेश प्रसाद सिंह, मो शाहनवाज, राजीव साह, हाजी अब्दुल सत्तार, अब्दुल रहमान, मो बेचू, इमरान मुखिया, शबाना दाउद, उदयकांत मिश्र आदि शामिल थे.
दूसरी ओर, छात्र समागम की महानगर इकाई ने बैठक कर लोकसभा प्रत्याशी अबु कैसर के पक्ष में सभी मोहल्लों में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया. बैठक में संयोजक मो शाकिब वर्दी खान, प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता चित्तरंजन कुमार रंजन, डॉ वरदराज, राजीव कुमार साह, पंकज कुमार सिंह, रवि प्रकाश आदि उपस्थित थे.