शिक्षिका की चेन छीन तैरते हुए चली गयी गंगा पार
पटना : पीरबहोर थाने के दरभंगा हाउस काली घाट में शिक्षिका सरिता कुमारी (जगत नारायण रोड निवासी) के गले से एक महिला ने सोने की चेन चुपके से निकाल ली और गंगा में तैरते हुए दियारा इलाके की ओर चली गयी. चेन उस समय निकाली गयी, जब शिक्षिका सुबह में भगवान भास्कर को अर्घ दे […]
पटना : पीरबहोर थाने के दरभंगा हाउस काली घाट में शिक्षिका सरिता कुमारी (जगत नारायण रोड निवासी) के गले से एक महिला ने सोने की चेन चुपके से निकाल ली और गंगा में तैरते हुए दियारा इलाके की ओर चली गयी. चेन उस समय निकाली गयी, जब शिक्षिका सुबह में भगवान भास्कर को अर्घ दे रही थी. उनकी आंखें बंद थीं और पूजा में लीन थीं. इसी का फायदा उक्त महिला ने उठाया. जब तक शिक्षिका को मामले की जानकारी हुई, तब तक आरोपित महिला गंगा नदी में काफी दूर निकल चुकी थी. हालांकि, इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. थानाध्यक्ष निसार अहमद ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है.