नक्सलियों ने लगाया जनता दरबार,मतदान नहीं करने का सुनाया फरमान

जमुई:नक्सलियों ने जनता दरबार लगा कर वोट बहिष्कार का फरमान जारी किया है. रविवार को चरकापत्थर थाना क्षेत्र के विशनपुर जंगल में नक्सलियों ने इसका आयोजन किया. रविवार को पूर्वी बिहार, पूवोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के प्रवक्ता प्रगति के नेतृत्व में आयोजित नक्सलियों के जनता दरबार में जिले के विकास के प्रति सरकार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2014 8:15 AM

जमुई:नक्सलियों ने जनता दरबार लगा कर वोट बहिष्कार का फरमान जारी किया है. रविवार को चरकापत्थर थाना क्षेत्र के विशनपुर जंगल में नक्सलियों ने इसका आयोजन किया. रविवार को पूर्वी बिहार, पूवोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के प्रवक्ता प्रगति के नेतृत्व में आयोजित नक्सलियों के जनता दरबार में जिले के विकास के प्रति सरकार की उदासीनता से परेशान होकर वोट बहिष्कार का फैसला लिया गया है. जनता दरबार में लिये गये निर्णय से संबंधित एक प्रेस नोट भी जारी किया गया है. जिसमें कहा है कि जब चुनाव आते ही नेताओं का जमावड़ा लग जाता है. चुनाव खत्म होते ही वे आम से खास हो जाते हैं. जनता का दुख-दर्द सुननेवाला कोई नहीं होता है.

अमीर धनवान हो रहा, गरीब और गरीब

प्रगति के अनुसार चुनाव से महज सत्ता परिवर्तन होता है. गरीबों की दशा में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं होता है. लोग वोट कर लोकतंत्र स्थापित करना चाहते हैं, जिसमें हर कोई समान हो. न कोई अमीर हो न कोई गरीब. वर्तमान में सरकार के कार्यकलापों से अमीर और अमीर और गरीब और ज्यादा गरीब होता जा रहा है. आम जन अपना वोट देकर लोगों के हाथ में सत्ता सौंपते हैं, उन्हें कोई देखने नहीं आता. हम एक ऐसा समाज चाहते हैं जहां न कोई अमीर हो न कोई गरीब. प्रगति ने कहा, सत्ता बंदूक के सहारे चल रही है, तो हम भी लोकतंत्र को बंदूक के सहारे हासिल करना चाह रहे हैं.

नक्सलियों ने धमकी भरे चिपकाये पोस्टर
झाझा:प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी भाग में रविवार को नक्सलियों ने मतदान बहिष्कार से संबंधित पोस्टर चिपकाया. पोस्टर चिपकाये जाने से इलाके के लोगों में दहशत है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने पोस्टर को उखाड़ कर अपने कब्जे में ले लिया. लोकसभा चुनाव की सरगरमी शुरू होते ही जिले के प्रत्येक प्रखंड क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा बैनर व पोस्टर लगाकर मतदान बहिष्कार की अपील जिला प्रशासन के लिए एक चुनौती है. नक्सलियों के जब्त पोस्टर में लिखा है चुनाव का बहिष्कार करें, रुपये-पैसे देकर वोट ठगनेवाले नेता-मंत्री होशियार, क्रांतिकारी जनता है तैयार, जिस सरकारी भवन में वोट डालने जायेंगे उस भवन को उड़ा दिया जायेगा.
निवेदक-भाकपा माओवादी.

Next Article

Exit mobile version