11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जीवाड़ा : निजी कंपनी ने 85 लाख ठगे, एफआइआर

शौचालय निर्माण का काम दिलाने का िदया लोभ, पैसे लेकर फरार पेटी कांट्रेक्ट देने का दिया था आश्वासन दानापुर : जिलों के विभिन्न प्रखंडों में सरकारी स्कूलों में शौचालय निर्माण कार्य का काम दिलाने के नाम पर एक निजी कंपनी द्वारा एक दर्जन ठेकेदारों से 85 लाख रुपये की ठगी कर चपंत होने का मामला […]

शौचालय निर्माण का काम दिलाने का िदया लोभ, पैसे लेकर फरार

पेटी कांट्रेक्ट देने का दिया था आश्वासन

दानापुर : जिलों के विभिन्न प्रखंडों में सरकारी स्कूलों में शौचालय निर्माण कार्य का काम दिलाने के नाम पर एक निजी कंपनी द्वारा एक दर्जन ठेकेदारों से 85 लाख रुपये की ठगी कर चपंत होने का मामला सामने आया है.

इस संबंध में लखनी बिगहा निवासी ठेकेदार कृष्णानंद सिंह समेत अन्य ठेकेदारों ने रूपसपुर थाना में मिथिला सीएसपी फ्रीलांसर प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों मो इरफान सिद्दीकी, कहकशां परवीन व मो अनवर के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में ठेकेदार कृष्णानंद ने बताया है कि कंपनी के प्रतिनिधियों ने उनसे संपर्क कर बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत केंद्र सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों में शौचालय निर्माण कार्य करने के लिए संविदा के बाद एक बड़ी कंपनी ने उन्हें काम करने के लिए दिया है.

उन्होंने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधियों ने यह कहा कि वह पेटी कॉन्ट्रैक्ट देना चाहते हैं. इसके लिए सभी को एक जमानत राशि जमा करा कर अनुबंध करने को कहा. इसके बाद सभी को वर्क आॅर्डर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सभी को प्रत्येक शौचालय निर्माण के एवज में डेढ़ लाख राशि का भुगतान किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधियों के झांसे में आकर सभी ने कंपनी द्वारा मांगी गयी जमानत राशि चेक और नकद भुगतान कर अनुबंध कराया गया.

नहीं दिया गया कंपनी द्वारा वर्क आॅर्डर

ठेकेदार कृष्णानंद ने बताया कि कई महीनों बीते जाने के बाद भी कंपनी द्वारा वर्क आॅर्डर नहीं दिया गया. तब जाकर बेली रोड स्थित कार्यालय में जाकर पूछताछ करने गये, तो कंपनी केकर्मियों ने आनाकानी करते हुए कुछ भी बताने से टाल दिया. उन्होंने बताया कि मार्च में जब कार्यालय में गया तो ताला बंद था और कर्मी फरार मिले. फोन करने पर सभी का मोबाइल स्विच ऑफ था. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. कंपनी के प्रतिनिधियों के बारे में जांच-पड़ताल की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें