राजद-भाजपा समेत छह प्रत्याशियों ने भरा परचा

भाजपा के विजय कुशवाहा, राजद के पप्पू यादव सहित आप, शिव सेना, भारत विकास मोरचा व एक निर्दल प्रत्याशी ने किया नामांकन दाखिल मधेपुरा : सोमवार को मधेपुरा संसदीय क्षेत्र से छह प्रत्याशियों ने अपने नामजदगी का परचा सहायक निर्वाचन पदाधिकारी विमल कुमार सिंह के समक्ष पेश किया.सोमवार को परचा भरने वालों में भाजपा प्रत्याशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2014 2:48 AM

भाजपा के विजय कुशवाहा, राजद के पप्पू यादव सहित आप, शिव सेना, भारत विकास मोरचा व एक निर्दल प्रत्याशी ने किया नामांकन दाखिल

मधेपुरा : सोमवार को मधेपुरा संसदीय क्षेत्र से छह प्रत्याशियों ने अपने नामजदगी का परचा सहायक निर्वाचन पदाधिकारी विमल कुमार सिंह के समक्ष पेश किया.सोमवार को परचा भरने वालों में भाजपा प्रत्याशी विजय कुशवाहा, राजद प्रत्याशी पप्पू यादव, आम आदमी पार्टी के अनवर आलम, शिव सेना के प्रवीण आनंद, भारत विकास मोरचा के भीखा पासवान सहित निर्दलीय प्रत्याशी राजो साह शामिल थे. नामांकन के कारण दिन भर शहर में जाम की स्थिति बनी रही. नामांकन को लेकर समाहरणालय के आस-पास चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.

समाहरणालय प्रवेश करने वाले सभी मार्गो पर जगह-जगह बैरियर लगाया गया था. समाहरणालय में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस बल नामांकन के दौरान जुलूस व गाड़ियों के काफिलों पर कड़ी नजर बनाये हुए थे. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के वेश्म में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार समर्थकों के साथ पप्पू यादव को प्रवेश करने दिया गया.

Next Article

Exit mobile version