13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी पर बहेड़ा में बवाल

थानाध्यक्ष की गोली से युवक घायल, गुस्साए ग्रामीणों ने थाना घेरा बेनीपुर (दरभंगा) : बहेड़ा थाना क्षेत्र में रामनवमी मेला में छेड़खानी कर रहे युवक को पकड़ना थानाध्यक्ष को महंगा पड़ गया. युवकों ने घेरकर उनकी पिटाई कर दी. आत्मरक्षा में थानाध्यक्ष ने फायरिंग की जिसमें एक युवक घायल हो गया. इस घटना से आक्रोशित […]

थानाध्यक्ष की गोली से युवक घायल, गुस्साए ग्रामीणों ने थाना घेरा

बेनीपुर (दरभंगा) : बहेड़ा थाना क्षेत्र में रामनवमी मेला में छेड़खानी कर रहे युवक को पकड़ना थानाध्यक्ष को महंगा पड़ गया. युवकों ने घेरकर उनकी पिटाई कर दी. आत्मरक्षा में थानाध्यक्ष ने फायरिंग की जिसमें एक युवक घायल हो गया. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना को घेर लिया. घायल युवक के चाचा गणोश ठाकुर के बयान पर थानाध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

एससपी डॉ. कुमार एकले ने बताया कि घटना की जांच के बाद दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सूत्रों के अनुसार थानाध्यक्ष के निलंबन की कार्रवाई की जा रही है. डीएसपी दिलीप कुमार झा थाना

पर कैंप कर रहे हैं.

कैसे हुई घटना

सोमवार की देर शाम थानाध्यक्ष राज किशोर बैठा मीना बाजार में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने छेड़खानी कर रहे तीन युवकों में से एक युवक को पकड़ लिया. वे उसे थाना ले जाने लगे लेकिन वह अड़ गया. उसी उक्त युवक के आधा दर्जन साथी वहां पहुंचे गये. उन सभी ने थानाध्यक्ष को घेर लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी. इस पर श्री बैठा ने आत्मरक्षा में अपनी सर्विस रिवाल्वर से फायरिंग की जिससे मझौड़ा गांव के विकास कुमार ठाकुर घायल हो गया. गोली उसके बांये पैर में लगी है. हालांकि विकास छेड़खानी में शामिल नहीं था. इसके बाद सभी युवक भाग गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने

तीन राउंड गोली चलाये जाने की बात कही. पुलिस घायल युवक को पीएचसी ले गई जहां से चिकित्सकों ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया.

घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ दिलीप कुमार झा थाने पर पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक डीएसपी ग्रामीणों से बातचीत कर मामला सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं. इधर, इस घटना के बाद थानाध्यक्ष सपरिवार थाना परिसर स्थित आवास से गायब हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें