Advertisement
बैंक लूटकांड में शामिल पांच अपराधी गिरफ्तार , 1.80 लाख बरामद
अररिया : पिछले 25 अगस्त को रानीगंज थाने के गीतवास स्थित एसबीआई की शाखा से चार लाख रुपये लूट के मामले में पांच अपराधी को गिरफ्तार किया गया. बदमाशों के पास से लूटे गये एक लाख 80 हजार रुपये, चौकीदार से लूटे गये मोबाइल व लूट के दौरान उपयोग की गयी बाइक बरामद की गयी […]
अररिया : पिछले 25 अगस्त को रानीगंज थाने के गीतवास स्थित एसबीआई की शाखा से चार लाख रुपये लूट के मामले में पांच अपराधी को गिरफ्तार किया गया. बदमाशों के पास से लूटे गये एक लाख 80 हजार रुपये, चौकीदार से लूटे गये मोबाइल व लूट के दौरान उपयोग की गयी बाइक बरामद की गयी है. बैंक लूट के बाद, बंधन बैंक कर्मी से एक लाख 12 हजार की लूट हुई थी. इसको ले एसपी धूरत शायली सावलाराम ने एसडीपीओ केडी सिंह के नेतृत्व में पुनि पीके प्रवीण, रानीगंज थानाध्यक्ष किंग कुंदन की टीम बना कर कार्रवाई का निर्देश दिया.
टीम ने गुप्त सूचना पर पांच अपराधियों को बथनाहा में गिरफ्तार किया. एसपी धूरत शायली सावलाराम ने शनिवार को नगर थाने में बताया कि गिरफ्तार अपराधी चंद्र किशोर मंडल, सूरज मंडल, विकास मंडल, आनंद मंडल, राजकुमार मंडल सभी सिमराहा थाना क्षेत्र के औराही गांव का रहनेवाला है. इस गिरोह में आठ सदस्य हैं. तीन अपराधी अब भी फरार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement