आगे के चुनाव प्रचार अभियान में सोनिया, लालू बिहार में मंच साझा करेंगे
पटना: राजद के साथ अपने गठबंधन में दरार की चर्चा पर विराम देने के लिए कांग्रेस ने आज घोषणा की कि उसके शीर्ष नेताओं पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ आगे के चुनाव प्रचार अभियान में राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद मंच साझा करेंगे. राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा के साथ बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी […]
पटना: राजद के साथ अपने गठबंधन में दरार की चर्चा पर विराम देने के लिए कांग्रेस ने आज घोषणा की कि उसके शीर्ष नेताओं पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ आगे के चुनाव प्रचार अभियान में राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद मंच साझा करेंगे.
राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा के साथ बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी सह उपाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र ने आज यहां संयुक्त रुप से संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सोनिया और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद आगामी 10 अप्रैल के बाद बाकी बचे पांच चरणों के चुनाव रैलियों में मंच साझा करेंगे.
उन्होंने कहा कि सोनिया ने पिछले तीन अप्रैल को सासाराम में काराकाट से राजद उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह के साथ मंच साझा किया था.उल्लेखनीय है कि राजद, कांग्रेस और रांकपा बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों पर आपसी तालमेल के तहत क्रमश: 27, 12 और एक सीट पर चुनाव लड रहे हैं. एक अप्रैल को औरंगाबाद में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और गत तीन अप्रैल को पार्टी अध्यक्षा सोनिया गांधी की सासाराम में आयोजित रैलियों में राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद को आमंत्रित नहीं किये जाने से इन दोनों दलों के गठबंधन में दरार की चर्चा में तेजी आ गयी थी.