औरंगाबाद (ग्रामीण) : औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी बागी कुमार वर्मा ने मंगलवार को शहर के कई मुहल्लों में प्रचार प्रसार किया. इस दौरान औरंगाबाद में मतदाताओं से कहा कि बिहार में जो विकास हुआ है वह सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देन है. मुख्यमंत्री की ही सोच से आज महादलित व दलितों को समाज में इज्जत मिल रही है. नीतीश सरकार में महिलाओं को राजनीतिक में भागीदारी मिली है. स्कूल में बच्चे पढ़ने जा रहे है.
छात्राओं को पठन-पाठन से लेकर पोशाक तक दिये जा रहे हैं. जदयू सरकार की ये सारी उपलब्धियां को लेकर हम आपके पास आये है. वोट दें, हम क्षेत्र का विकास करने का वादा करते हैं. पत्रकारों से वार्ता करते हुए औरंगाबाद के जदयू प्रत्याशी बागी कुमार वर्मा कहा कि मुझे अपार समर्थन मिल रहा है. इस चुनाव में कांग्रेस व भाजपा दोनों हमारे पीछे है. खास कर पिछड़े वर्ग के मतदाता एकजुट होकर सहयोग कर रहे हैं. चुनाव हम जीतेंगे और दिल्ली में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाने में औरंगाबाद की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.