GAYA : 15 दिन पहले पीएलएफआई ने पत्र भेज कर मांगी थी लेवी..नहीं दिया इसलिए किया ये अंजाम
गुरारू (गया) : जिले के गुरारू थाने के डीहा गांव स्थित पहरा पहाड़तली में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र (पावर ग्रिड) के निर्माण कार्य में लगी मिक्सिंग मशीन को सोमवार की रात नक्सलियों ने फूंक दिया. बताया जाता है कि नक्सलियों ने लेवी की मांग को लेकर घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने पीएलएफआई के […]
गुरारू (गया) : जिले के गुरारू थाने के डीहा गांव स्थित पहरा पहाड़तली में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र (पावर ग्रिड) के निर्माण कार्य में लगी मिक्सिंग मशीन को सोमवार की रात नक्सलियों ने फूंक दिया. बताया जाता है कि नक्सलियों ने लेवी की मांग को लेकर घटना को अंजाम दिया है.
पुलिस ने पीएलएफआई के अज्ञात सदस्यों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर किया है. गौरतलब है कि डीहा गांव स्थित पहरा पहाड़तली में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का निर्माण किया जा रहा है. रात के समय निर्माण स्थल पर न तो मजदूर रहते हैं और न ही कंपनी का कोई जिम्मेदार प्रतिनिधि.
निर्माण कार्य में लगे मुंशी विजय दास के अनुसार, करीब 15 दिन पूर्व पीएलएफआई नामक नक्सली संगठन द्वारा लेवी की मांग को लेकर एक पत्र दिया गया था. आशंका है कि लेवी नहीं दिये जाने से भड़के पीएलएफआई के सदस्यों ने ही वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पीएलएफआई का कोई प्रभाव नहीं है. खास बात यह भी है कि मांगी गयी लेवी की बाबत पुलिस को लिखित रूप में सूचना भी नहीं दी गयी थी.
मौखिक तौर पर इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों के बीच होने की बात बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, यह विद्युत उपकेंद्र, बजाज इलेक्ट्रिकल एनर्जी लिमिटेड द्वारा चार करोड़ दो लाख रुपये की लागत से बनाया जा रहा है. घटना के बाद गुरारू थानाध्यक्ष जितेंद्र राम व टिकारी डीएसपी मनीष कुमार सिन्हा ने मौका मुआयना किया और मजदूरों से पूछताछ की.