अपराधी-नक्सली मुठभेड़, एक की मौत
खगड़िया/सिमरी बख्तियारपुर : सहरसा-खगड़िया जिले की सीमा व कोसी के दियारा क्षेत्र फरकिया में मंगलवार की सुबह अपराधी व नक्सली के बीच मुठभेड़ में दर्जनों चक्र गोलियां चली. इस घटना में एक नक्सली सुशील सादा (40 वर्ष) की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मृत नक्सली खगड़िया जिले के मोरकाही थाना के कलबारा गांव […]
खगड़िया/सिमरी बख्तियारपुर : सहरसा-खगड़िया जिले की सीमा व कोसी के दियारा क्षेत्र फरकिया में मंगलवार की सुबह अपराधी व नक्सली के बीच मुठभेड़ में दर्जनों चक्र गोलियां चली. इस घटना में एक नक्सली सुशील सादा (40 वर्ष) की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मृत नक्सली खगड़िया जिले के मोरकाही थाना के कलबारा गांव का रहने वाला था.
अपराधी मृत नक्सली के शव को गायब करने के उद्देश्य से घटनास्थल पर से उठाकर ले भागा. पुलिस को आता देख सहरसा जिले के कनरिया ओपी क्षेत्र में शव छोड़ कर भाग गया. कनरिया पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लए सदर अस्पताल भेज दिया.
मंगलवार को सुशील अपने साथियों के साथ फरकिया दियारा में किसी जमीन पर कब्जा जमाने के लिए गया था. वहां पूर्व से दूसरे पक्ष के लोग घात लगाकर बैठे हुए थे. दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे को देखते ही गोलियां चलाने लगे. इसी क्रम में सुशील को गोली लगी व उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. सुशील नक्सली संगठन का बहुत ही महत्वपूर्ण अंग था. एरिया कमांडर मनोज सदा के बाद संगठन में इसी की चलती थी. घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी ऑपरेशन विनोद कुमार मंडल के नेतृत्व में मोरकही पुलिस घटना स्थल की तरफ कूच कर गयी.
मोरकही थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि मृतक पर अलौली व मोरकही थाने में दो मामले दर्ज हैं. जबकि अन्य मामलों का पता लगाया जा रहा है. घटना स्थल सहरसा जिले में पड़ता है, जिस कारण शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया गया है. एसपी दीपक वर्णवाल ने बताया कि मृतक नक्सली गतिविधि में संलिप्त रहता था. आस पड़ोस के जिले में भी उसके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.