सीएसपी संचालक को गोली मार 81 हजार लूटे

गड़खा (सारण) : थाना क्षेत्र के मानपुर-गड़खा मुख्य मार्ग स्थित रामपुर बहोरा मठ मिडिल स्कूल के पास बुधवार की शाम करीब चार बजे अपराधियों ने इलाहाबाद बैंक के सीएसपी (ग्राहक सेवा केंद्र) संचालक को गोली मारकर 81 हजार रुपये लूट लिये. घायल शहबाज खान रघुपुर गांव का रहनेवाला है, जो रामपुर पंचायत भवन पर इलाहाबाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2017 7:11 AM
गड़खा (सारण) : थाना क्षेत्र के मानपुर-गड़खा मुख्य मार्ग स्थित रामपुर बहोरा मठ मिडिल स्कूल के पास बुधवार की शाम करीब चार बजे अपराधियों ने इलाहाबाद बैंक के सीएसपी (ग्राहक सेवा केंद्र) संचालक को गोली मारकर 81 हजार रुपये लूट लिये. घायल शहबाज खान रघुपुर गांव का रहनेवाला है, जो रामपुर पंचायत भवन पर इलाहाबाद बैंक का सीएसपी चलाता है.
बुधवार को वह इलाहाबाद बैंक की रामपुर शाखा से 81 हजार रुपये निकाल कर बाइक से अपने केंद्र पर जा रहा था. जैसे ही वह रामपुर बहोरा मठ के समीप पहुंचा, तभी पीछे से एक बाइक पर सवार हथियार से लैस तीन अपराधी उसे रोककर थैला छीनने लगे. शहबाज खान ने विरोध किया, तो लुटेरों ने उसके पेट में गोली मार दी. शहबाज वहीं गिर पड़ा और अपराधी थैला छीनकर बसंत की ओर फरार हो गये.
थैले में 81 हजार रुपये, लैपटॉप, मोबाइल और अन्य समान थे. गोली की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने उसे इलाज के लिए पीएचसी गड़खा पहुंचाया.वहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.

Next Article

Exit mobile version