मोकामा: मोल दियारा टोले में दहेज की खातिर बहू और उसकी अबोध बच्ची की हत्या कर दी गयी. बच्ची का शव गंगा नदी से बरामद हुआ, जबकि बहू के शव की तलाश की जा रही है. इस मामले में आरोपित बनायी गयी सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार लखीसराय के पिपरिया रामनगर निवासी उमाशंकर शर्मा की बेटी ब्यूटी कुमारी की शादी 2009 में मोल दियार टोले के चंद्रचूड़ सिंह के बेटे विक्की सिंह से हुई थी. शादी के बाद उसे बेटी मन्नत हुई. इसे लेकर उसके साथ ससुरालवालों ने मारपीट शुरू कर दी.
सोमवार की सुबह विवाहिता अपनी पुत्री के साथ लापता हो गयी. मायकेवालों को जब दोनों के लापता होने की जानकारी मिली, तो उन्होंने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करा दी, जिसमें ससुराल पक्ष के छह लोगों को आरोपित बनाया गया. इसी बीच पुलिस ने सास धर्मशीला को गिरफ्तार कर लिया. पति विक्की, ससुर चंद्रचूड़ सिंह, देवर और दो ननद फरार हैं. उधर, गंगा नदी से मिले बच्ची के शव को मायकेवालों ने पहचान की है. वहीं परिजनों ने बताया कि विवाहिता ब्यूटी गर्भवती थी.
गुमशुदगी से हत्या तक : ब्यूटी और उसकी चार साल की बेटी मन्नत के बारे में पहली सूचना पुलिस को गुमशुदगी की मिली.
थाने को दी गुम होने की सूचना
ससुरालवालों ने मोकामा थाने को गुम होने की सूचना दी. इससे पहले विवाहिता के पति रामनगर स्थित ससुराल गया और अपनी पत्नी व बेटी के बारे में पूछताछ की. विक्की वहां थोड़ी देर रुका और वापस आया गया. अपनी बेटी को प्रताड़ित किये जाने से वाकिफ मायकेवाले लापता होने की सूचना मिलने पर अनहोनी की आशंका से सिहर उठे. मोकामा के दूसरे रिश्तेदार से संपर्क साधते हुए मायकेवाले सोमवार की देर रात मोकामा थाना आ गये तथा दोनों की हत्या की आशंका पुलिस से जतायी. आनन-फानन में पुलिस ने चंद्रचूड़ सिंह के घर पर दबिश दी तथा सास धर्मशीला देवी को हिरासत में लिया.
सास ने प्रताड़ित करने की बात स्वीकारी
सास ने बहू व पोती को अपने बेटे द्वारा प्रताड़ित किये जाने की बात स्वीकार की, पर हत्या से साफ इनकार करती रही. पूछताछ में कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिली. मायकेवालों से पुलिस बयान ले ही रही थी कि हथिदह में गंगा में डूबने की घटना के बाद चलाये गये अभियान के दौरान मन्नत का शव बरामद कर लिया गया. शव बरामद होने से हत्या के आरोपों को बल मिला और सास की गिरफ्तारी हुई. मायकेवालों का आरोप है कि ब्यूटी को प्रताड़ित किया जाता था व पांच लाख रुपये मांगे जा रहे थे. पुलिस गंगा नदी में ब्यूटी के शव की तलाश कर रही है.