बांका : निगरानी की टीम ने शुक्रवार की सुबह 12 हजार घूस लेते वन परिसर पदाधिकारी को गिरफ्तार किया. वन अधिकारी विजयनगर निवासी सह लकड़ी कारोबारी सुनील मंडल से जब्त वाहन और लकड़ी को छोड़ने के लिए घूस ले रहे थे.
जानकारी के अनुसार, पिछले महीने सुनील मंडल का लकड़ी लदा वाहन सदर थाना क्षेत्र के गलगला के पास वन विभाग ने पकड़ा था. इसको छोड़ने के लिए वन अधिकारी ने घूस मांगी. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की. शिकायत मिलने पर निगरानी ने मामले की जांच की, जो सही पाया गया. इसके बाद निगरानी की टीम ने जाल बिछा कर रिश्वत लेते वन परिसर पदाधिकारी को गिरफ्तार कर लिया.
निगरानी की टीम में इंस्पेक्टर जहांगीर अंसारी, सर्वेश सिंह, भीम सिंह, शैलेश कुमार यादव, संजय कुमार चतुर्वेदी आदि शामिल थे.