बिहार में प्रथम चरण का चुनाव कल

पटना: बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से नक्सल प्रभावित छह लोकसभा सीटों पर कल मतदान होगा.बिहार की जिन छह लोकसभा सीटों पर कल मतदान होगा उनमें सासाराम :सुरक्षित:, काराकाट, औरंगाबाद, गया (सुरक्षित), नवादा और जमूई :सुरक्षित: शामिल हैं और मतदान सुचारु रुप से संपन्न कराने के लिए 9781 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2014 3:39 PM

पटना: बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से नक्सल प्रभावित छह लोकसभा सीटों पर कल मतदान होगा.बिहार की जिन छह लोकसभा सीटों पर कल मतदान होगा उनमें सासाराम :सुरक्षित:, काराकाट, औरंगाबाद, गया (सुरक्षित), नवादा और जमूई :सुरक्षित: शामिल हैं और मतदान सुचारु रुप से संपन्न कराने के लिए 9781 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

इन छह लोकसभा सीटों पर कुल 80 उम्मीदवारों जिनमें 10 महिलाएं शामिल हैं अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिनके भाग्य का फैसला 9329760 मतदाताओं द्वारा किया जाना है. इन छह संसदीय क्षेत्रों के 9329760 मतदाताओं में महिला मतदाता 4973691 हैं जो कि 4355752 पुरुष मतदाताओं की तुलना में अधिक है.माओवादियों के मतदान बहिष्कार तथा गत 07 अप्रैल को उनके द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट के मद्देनजर इन सभी नक्सल प्रभावित छह संसदीय क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए निर्वाचान आयोग ने करीब 53 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की है. लोकसभा के प्रथम चरण के इस चुनाव में इन छह सीटों पर अपना भाग्य आजमा रहे प्रमुख उम्मीदवारों में निवर्तमान लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार और अभिनेता से राजनीति में उतरे लोजपा सुप्रीमों रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version