BIHAR : शीतला कोड़ासी पहाड़ी से नक्सलियों को रसद पहुंचाने वाला गिरफ्तार

लखीसराय/कजरा : नक्सलियों के खिलाफ विगत दो दिनों से कजरा थाना क्षेत्र के पहाड़ी व जंगली इलाकों में सर्च अभियान चलाया गया, जिसमेें नक्सलियों को रसद पहुंचाने वाला पकड़ा गया. विगत 10 दिनों से हार्डकोर नक्सली बालेश्वर कोड़ा का ग्रुप कजरा के पहाड़ी इलाकों में रह रहा है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2017 8:31 AM
लखीसराय/कजरा : नक्सलियों के खिलाफ विगत दो दिनों से कजरा थाना क्षेत्र के पहाड़ी व जंगली इलाकों में सर्च अभियान चलाया गया, जिसमेें नक्सलियों को रसद पहुंचाने वाला पकड़ा गया. विगत 10 दिनों से हार्डकोर नक्सली बालेश्वर कोड़ा का ग्रुप कजरा के पहाड़ी इलाकों में रह रहा है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहा है.
इसमें बालेश्वर कोड़ा के अलावा अर्जुन कोड़ा, जगदीश व महिला दस्ते की गीता व रिंकी सहित कई अन्य नक्सली शामिल हैं. इस सूचना पर शनिवार की अहले सुबह क्षेत्र में सघन सर्च अभियान शुरू किया गया, लेकिन जानकारी मिलते ही नक्सली अपना ठिकाना बदलते रहे. हालांकि इस दौरान नक्सलियों को रसद पहुंचाने वाला वृहस्पति पकड़ा गया.
सूत्रों की मानें तो पकड़ा गया युवक हार्डकोर नक्सली बालेश्वर कोड़ा का करीबी भी रहा है.बालेश्वर कोड़ा के क्षेत्र में पहुंचने पर उसके खाने-पीने का सामान पहुंचाया करता है. वृहस्पति कोड़ा पीरीबाजार थाने के दुग्धम का रहने वाला है़ उसे रविवार को कजरा थाना क्षेत्र के शीतला कोड़ासी पहाड़ी के पास से गिरफ्तार किया गया है. इसकी पुष्टी एसपी अरविंद ठाकुर ने की है.

Next Article

Exit mobile version