बिहार सृजन घोटाला : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में दो करोड़ का घोटाला

बिहारशरीफ/राजगीर : सृजन घोटाले की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई थी कि नालंदा जिले के मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की अमीरगंज शाखा में दो करोड़ 12 लाख रुपये का केसीसी घोटाला सामने आया है. वर्तमान शाखा प्रबंधक अजय कुमार पंडित के अनुसार बैंक के पूर्व मैनेजर रवींद्र कुमार और बिचौलियों की मिलीभगत से फर्जी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2017 8:34 AM
बिहारशरीफ/राजगीर : सृजन घोटाले की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई थी कि नालंदा जिले के मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की अमीरगंज शाखा में दो करोड़ 12 लाख रुपये का केसीसी घोटाला सामने आया है.
वर्तमान शाखा प्रबंधक अजय कुमार पंडित के अनुसार बैंक के पूर्व मैनेजर रवींद्र कुमार और बिचौलियों की मिलीभगत से फर्जी हस्ताक्षर कर केसीसी से करोड़ों रुपये की निकासी कर ली गयी. गड़बड़ी के मामले में 19 जुलाई 2017 को ही छबिलापुर थाने में पूर्व बैंक प्रबंधक रवींद्र कुमार सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. विभागीय जांच के बाद बड़े घोटाले की पुष्टि हो गयी है.
उन्होंने बताया कि 108 ऋण दस्तावेज बैंक से गायब हैं. इन दस्तावेजों से 13 लाख 966 हजार का ऋण स्वीकृत किया गया था. राजगीर और बेन के सीओ ने इसकी जांच की है. राजगीर सीओ के अनुसार 28 और बेन सीओ की रिपोर्ट में 51 केसीसी फर्जी बताये गये है. प्राथमिकी के अनुसार 116 खातों से फर्जीवाड़ा किया गया है.
शाखा प्रबंधक की ओर से थाने को दिये गये साक्ष्य के अनुसार बनौली के चंदन कुमार, महेंद्र यादव, बेदामी देवी, मारो देवी, धानो देवी, उर्विला देवी, बरनौसा पंचायत के सरपंच राजीव रंजन ने बैंक मैनेजर और बिचौलिये अभिनंदन प्रसाद पर फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया है.
उन्होंने बताया कि ऋण वसूली की नोटिस के बाद उन्हें घोटाले की जानकारी हुई है. देवरिया के बाल किशुन प्रसाद और कुमार निलेश सिंह ने कहा कि उनके नाम पर फर्जी केसीसी बनाकर लोन निकाल लिया गया है. दाउदपुर के सतीश कुमार, दिनेश कुमार, बारा के पिंटू कुमार ने भी फर्जीवाड़ा का लिखित आरोप लगाया है.
धरहरा के बलराम यादव ने बताया कि उसके एकाउंट में 390 रुपये थे. उन्हें जानकारी मिली कि उनके एकाउंट में 1.5 लाख का लोन कर फर्जीवाड़ा किया गया है. इसी गांव के रामनंदन प्रसाद, रमेश प्रसाद, संतोष कुमार और जगदेव प्रसाद ने भी घोटाले का आरोप लगाया है. बाजितपुर के रेणु देवी और तेतरिया की मिंता देवी की शिकायत है कि शौचालय के लिए खोले गये उनके खाते में भी जालसाजी की गयी है. देवरिया के ही उपेंद्र राम, रामरती देवी, मालती देवी भूमिहीन हैं.
खाता खोलने के नाम पर गरीबन यादव ने दस्तखत ठप्पा लिया और जालसाजी कर बैंक से रुपये निकाल लिये हैं. तेतरिया के भूषण केवट, नैयर आलम और सफदर इमाम ने कहा है कि उनके नाम पर भी फर्जी केसीसी बनाकर एक -एक लाख रुपये का फर्जीवाड़ा किया गया है.

Next Article

Exit mobile version