हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के अनाथालय में फंसी है BIHAR की दो बेटियां

कहलगांव (भागलपुर) : हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के अनाथालय ‘शाही बेटियां बसेरा’ में रह रहीं मुंगेर जिला के असरगंज के कुमैठा मिश्रापुर के स्व मनोरंजन झा व मुन्नी देवी की दो बेटियां को वापस लाने के लिए उनके मौसा कहलगांव के अनिल कुमार झा यहां–वहां चक्कर लगा रहे हैं. सोमवार को वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2017 8:38 AM
कहलगांव (भागलपुर) : हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के अनाथालय ‘शाही बेटियां बसेरा’ में रह रहीं मुंगेर जिला के असरगंज के कुमैठा मिश्रापुर के स्व मनोरंजन झा व मुन्नी देवी की दो बेटियां को वापस लाने के लिए उनके मौसा कहलगांव के अनिल कुमार झा यहां–वहां चक्कर लगा रहे हैं. सोमवार को वह कहलगांव के एसडीओ से मिलकर उनसे प्रशासनिक स्तर से मदद करने की गुहार लगायेंगे. अनिल कुमार झा कहलगांव के महेशामुंडा मध्य विद्यालय में शिक्षक हैं.
बच्चियों के माता-पिता की वर्ष 2002 में मौत हो गयी थी. उनकी मौत से उनके तीन बच्चे रुपम, कृष्णा और राघव अनाथ हो गये. बच्चियों के मौसा अनिल कुमार झा उस समय दिल्ली में रहते थे. वह तीनों बच्चों को दिल्ली ले गये. वहां उन्होंने डेरा सच्चा सौदा के अनाथालय की चर्चा सुनी, तो वर्ष 2005 में तीनों बच्चों को वहां भर्ती करा दिया. वर्ष 2008 में उन्होंने अनाथालय के लड़कों को नपंुसक बनाने की खबर सुनी, तो उन्होंने वकील की मदद से राघव को वहां वापस लाया. लेकिन, अनिल को दोनों बहनों से मुलाकात नहीं करने दिया गया.
राम रहीम के काले कारनामे की खबर मिलने के बाद से चिंतित हैं मौसा-मौसी : डेरा के संचालक गुरमीत राम रहीम के जेल जाने और उसके काले कारनामे के बारे में खबरें जानने के बाद से लड़कियों के मौसा-मौसी काफी चिंतित हैं. वे किसी भी तरह रुपम व कृष्णा को वापस लाने का प्रयास कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version