सहरसा : सदर थाने के कहरा ब्लॉक रोड स्थित वार्ड नंबर 23 में संचालित बीएससी इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को प्राचार्य ने छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. बच्चे के पिता ने सदर थाने में आवेदन देकर स्कूल के आरोपित प्राचार्य पर कार्रवाई की मांग की है. ऋषभ कुमार उक्त विद्यालय के पहली कक्षा में पढ़ता है. कक्षा के दौरान ऋषभ की दूसरे बच्चे के साथ नोक-झोक हो गयी थी. इसके बाद स्कूल के प्राचार्य बंटी सर ने हाथ, पीठ व कमर पर छड़ी से पिटाई कर दी.
इससे बच्चे के शरीर पर जख्म के गहरे निशान निकल आये हैं. उसका हाथ टूट गया है. बच्चे के दादा जवाहर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी स्कूल प्रबंधन द्वारा नहीं दी गयी थी. बच्चा जब छुट्टी के बाद वापस घर आया तो दर्द से कराहने लगा. इसके बाद स्कूल के निदेशक बंटी सर से फोन पर बात की तो उन्होंने इसे सामान्य बात कह कर पल्ला झाड़ लिया. बच्चे ने बताया कि वह बार-बार नहीं मारने की गुहार लगाता रहा, लेकिन शिक्षक ने एक न सुनी.बच्चे के पिता ने आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की जायेगी.
राजेश भारती, प्रभारी थानाध्यक्ष, सदर थाना,सहरसा
तीन बच्चे एक-दूसरे के साथ मारपीट कर रहे थे. उन्हें रोकने के लिए बल प्रयोग किया गया. मैंने मामले की जानकारी बच्चे के अभिभावक को देने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया था.
अविनाश शंकर, निदेशक, बीएससी इंटरनेशनल स्कूल