14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागमती नदी में नाव डूबी तीन दर्जन बहे, दो लापता

नाव पर सवार थे 36 से अधिक लोग, लाने जा रहे थे चारा रून्नीसैदपुर (सीतामढ़ी). रून्नीसैदपुर थाने के मधौल घाट के पास बागमती नदी में मंगलवार को यात्रियों से भरी नाव के डूबने से तीन दर्जन लोग बह गये. स्थानीय लोगों ने जान जोखिम में डाल कर 34 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया. लेकिन, एक […]

नाव पर सवार थे 36 से अधिक लोग, लाने जा रहे थे चारा
रून्नीसैदपुर (सीतामढ़ी). रून्नीसैदपुर थाने के मधौल घाट के पास बागमती नदी में मंगलवार को यात्रियों से भरी नाव के डूबने से तीन दर्जन लोग बह गये. स्थानीय लोगों ने जान जोखिम में डाल कर 34 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया. लेकिन, एक किशोरी व युवक अब भी लापता हैं.
लापता लोगों में रून्नीसैदपुर निवासी हरिशंकर राय के पुत्र राजेश राय (25) व मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाने के हनुमाननगर निवासी रघुनाथ राय की पुत्री रीती कुमारी (12) शामिल है. एसडीआरएफ की टीम दोनों की तलाश में लगी हुई है. घटना के बाद रीती व राजेश के परिजनों में कोहराम मच गया है. रीती व राजेश मवेशी के लिए नाव पर सवार होकर चारा लाने जा रहे थे. तीन भाइयों में राजेश मंझला था. बताया गया है कि इलाके में बाढ़ के चलते मधौल समेत आसपास के लोगों के आवागमन का सहारा नाव ही रह गयी है.
नाव पर सवार होकर लोग मवेशी के लिए चारा लाने जाते हैं. इस क्रम में मंगलवार को तीन दर्जन लोग घास काटने नदी पार मधौल सरेह में जा रहे थे.
क्षमता से अधिक लोगों के सवार रहने के कारण मधौल के पास बागमती नदी के बीच धार में नाव डूब गयी.बताया जा रहा है कि नाव पर क्षमता से अधिक लोग थे. नाविक के बदले दूसरे लोग नाव चला रहे थे. नाव का नाविक सिकंदर राम बताया गया है, जो हादसा के वक्त नाव पर नहीं था. ग्रामीणों के अनुसार नाव को मधौल निवासी लालू महतो चला रहा था. नाव के डूबते ही चीख-पुकार मच गयी. आसपास के लोगों ने नाव पर सवार अधिकतर लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें