औरंगाबाद : नक्सलियों ने सड़क में प्लांट किये थे पांच शक्तिशाली बम, सीआरपीएफ बटालियन ने किया बरामद
औरंगाबाद : नक्सलग्रस्त ढिबरा थाना क्षेत्र स्थित पथरा गांव से झरना जंगल में बुधवार को ढिबरा थाना पुलिस और सीआरपीएफ 153वीं बटालियन की टीम को संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी. इस दौरान नक्सलियों द्वारा पथरा गांव से झरना जंगल जानेवाली सड़क पर 50-50 फुट की दूरी पर प्लांट किये गये पांच-पांच […]
औरंगाबाद : नक्सलग्रस्त ढिबरा थाना क्षेत्र स्थित पथरा गांव से झरना जंगल में बुधवार को ढिबरा थाना पुलिस और सीआरपीएफ 153वीं बटालियन की टीम को संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी. इस दौरान नक्सलियों द्वारा पथरा गांव से झरना जंगल जानेवाली सड़क पर 50-50 फुट की दूरी पर प्लांट किये गये पांच-पांच किलोग्राम के पांच शक्तिशाली बमों का खुलासा हुआ.
टीम ने एक-एक कर सभी बमों को जेसीबी मशीन की मदद से निकलवाया. साथ ही डेढ़ सौ मीटर तार व अन्य विस्फोटक भी बरामद किया गया. पुलिस का मानना है कि नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की बड़ी साजिश रची थी. बम निरोधक दस्ते ने बमों को निष्क्रिय कर दिया. एएसपी ने बताया कि नक्सलियों ने पुलिस पर हमला करने के लिए ही पांच-पांच किलो के पांच शक्तिशाली बम सड़क पर लगाये थे.