निजी इंजीनियरिंग कॉलेज व पॉलिटेक्निक अब एक ही प्रवेश परीक्षा से नामांकन

पटना: बिहार के सभी निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए एकल प्रवेश परीक्षा होगी. इसी तरह निजी पॉलिटेक्निक के लिए एक ही प्रवेश परीक्षा ली जायेगी. 15 मई को निजी पॉलिटेक्निक, तो 22 मई को इंजीनियरिंग कॉलेजों की प्रवेश परीक्षा होगी. इन निजी कॉलेजों की प्रवेश परीक्षा (बिहार प्राइवेट कंबाइंड कंपरेटिव एग्जामिनेशन) बिहार प्राइवेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2014 8:11 AM

पटना: बिहार के सभी निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए एकल प्रवेश परीक्षा होगी. इसी तरह निजी पॉलिटेक्निक के लिए एक ही प्रवेश परीक्षा ली जायेगी. 15 मई को निजी पॉलिटेक्निक, तो 22 मई को इंजीनियरिंग कॉलेजों की प्रवेश परीक्षा होगी. इन निजी कॉलेजों की प्रवेश परीक्षा (बिहार प्राइवेट कंबाइंड कंपरेटिव एग्जामिनेशन) बिहार प्राइवेट टेक्निकल एंड प्रोफेशनल इंस्टीटय़ूशन एसोसिएशन की ओर से आयोजित की जायेगी. पिछले साल तक यह प्रवेश परीक्षा कॉलेज के स्तर पर होती थी.

एसोसिएशन ने पहली बार एकल प्रवेश परीक्षा लेने की तैयारी शुरू कर दी है. सूबे में 13 प्राइवेट पॉलिटेक्निक और 15 प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज हैं. प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भी भरे जाने शुरू हो गये हैं.

पॉलिटेक्निक के लिए 14 मई और इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए 21 मई तक आवेदन दिये जा सकेंगे. छात्र-छात्रएं इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक दोनों में प्रवेश परीक्षा से एक दिन पहले तक आवेदन कर सकते हैं. दो जून को पॉलिटेक्निक और तीन जून को इंजीनियरिंग कॉलेजों का रिजल्ट आयेगा. मेरिट के आधार पर चयनित छात्र-छात्रओं को 31 जुलाई से पहले एडमिशन ले लेना होगा. अगर कोई चयनित छात्र-छात्र 31 जुलाई के बाद नामांकन लेते हैं, तो उनका नामांकन मान्य नहीं होगा.

कैसे करें आवेदन ?

छात्र-छात्रएं 500 रुपये देकर संबंधित कॉलेजों या एसोसिएशन के ऑफिस से फॉर्म और प्रोस्पेक्टस ले सकते हैं. इसके लिए छात्रों को 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट या नकद देना होगा. कॉलेज की वेबसाइट से भी फॉर्म डाउनलोड किया जा सकता है. फॉर्म को 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट के साथ जमा कर सकते हैं. अभ्यर्थी आवेदन में सभी कॉलेजों के ऑप्शन भर सकेंगे. च्वाइस के आधार पर वे जिस कॉलेज में जाना चाहते हैं, वहां का नाम ऊपर भरेंगे. 15-22 मई को एक्जाम होने के बाद दो-तीन जून को रिजल्ट आ जायेगा. इसके बाद 31 जुलाई तक इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में नामांकन होगा.

निजी इंजीनियरिंग कॉलेज कुल सीटें

आरपी शर्मा इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दानापुर 480

बुद्धा इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गया 300

मिलिया इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पूर्णिया 420

विद्या विहार इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पूर्णिया 300

पटना साहिब कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्निकल, वैशाली 420

सत्योग इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी, औरंगाबाद 420

अज्मित इंटीस्टय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी, किशनगंज 300

केके कॉलेज ऑफ इंजी एंड मैनजमेंट, नालंदा 300

नेताजी सुभाष इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बिहटा 480

सीवान इंजीनियरिंग एंड टेक्निकलक्ष्ंस्टीटय़ूट 300

मौलाना आजाद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पटना 360

किशनगंज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, किशनगंज 300

विद्यादान इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्निकल एंड मैनेजमेंट, बक्सर 300

अद्विता मिशन इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बांका 300

एक्सेल्ट कॉलेज ऑफ इंजी एंड टेक्नो, वैशाली 300

———

निजी पॉलिटेक्निक कॉलेज कुल सीटें

बुद्धा इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गया 700

भाभा इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गया 660

मिलिया पॉलिटेक्निक, पूर्णिया 420

पटना साहिब टेक्निकल कैंपस, वैशाली 540

सीआरके पॉलिटेक्निक, वैशाली 300

सत्योग इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी, औरंगाबाद 240

संदीप फाउंडेशन, श्रीराम पॉलिटेक्निक, मधुबनी 420

अज्मित इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी, किशनगंज 480

केके पॉलिटेक्निक, नालंदा 780

केके कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनजमेंट, नालंदा 180

गंगा मेमोरियल कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक, नालंदा 300

नेताजी सुभाष इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बिहटा 240

एक्सेल्ट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नो, वैशाली 300

Next Article

Exit mobile version