भागलपुर सृजन घोटाला : सात प्रखंडों से अवैध निकासी पर प्राथमिकी की तैयारी
भागलपुर : सृजन घोटाले में सात प्रखंडों से भी अवैध निकासी की गयी है, जिसकी प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही है. दो दिनों के अंदर प्रखंड के नाजिर से खाता का हिसाब-किताब पूरा करने के लिए कहा गया है. नजारत शाखा से भी ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर राशि की गणना हो रही […]
भागलपुर : सृजन घोटाले में सात प्रखंडों से भी अवैध निकासी की गयी है, जिसकी प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही है. दो दिनों के अंदर प्रखंड के नाजिर से खाता का हिसाब-किताब पूरा करने के लिए कहा गया है.
नजारत शाखा से भी ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर राशि की गणना हो रही है. प्रशासन की तरफ से तमाम निकासी को लेकर महालेखाकार की रिपोर्ट का भी इंतजार हो रहा है. गौरतलब है कि डीएम आदेश तितरमारे के निर्देश पर सभी प्रखंडों में खाता की जांच करने का निर्देश दिया गया था.
विभिन्न प्रखंड के खातों की जांच में यह खुलासा हुआ कि सात प्रखंड के बैंक ऑफ बड़ौदा व इंडियन बैंक से संबंधित खाता में जितने पैसे होने चाहिए, वह नहीं है. सात प्रखंडों के खातो से अवैध निकासी का मामला सामने आ रहा है, उनमें पीरपैंती, कहलगांव, गोराडीह, सन्हौला, नवगछिया, जगदीशपुर, शाहकुंड हैं. सूत्रों के अनुसार, वर्ष 1996 से महालेखाकार की टीम भी ऑडिट कर रही है.