गोपालगंज : करेंट से महिला की मौत के बाद लोगों ने किया हंगामा
गोपालगंज : खेत में काम कर रही भोरे थाने के रकबा गांव की महिला के शरीर पर 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर गया, जिससे बुरी तरह झुलसी महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये और शव को भोरे चारमुहानी पर रख कर […]
गोपालगंज : खेत में काम कर रही भोरे थाने के रकबा गांव की महिला के शरीर पर 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर गया, जिससे बुरी तरह झुलसी महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये और शव को भोरे चारमुहानी पर रख कर मुख्य सड़क को जाम कर दिया.
शनिवार की सुबह अनवर मियां की पत्नी मैमुल खातून (35 वर्ष) खेत में मक्का काट रही थी. इसी दौरान ऊपर से गुजर रहा 11 हजार वोल्ट प्रवाहित बिजली तार टूट कर उसके शरीर पर गिर गया.