पश्चिमी चंपारण : 20 करोड़ की चरस जब्त, तस्कर धराया
मैनाटांड़ (पश्चिमी चंपारण) : भारत- नेपाल सीमा के पुरैनिया चौक के पास एसएसबी ने छापेमारी कर 20 करोड़ 50 लाख रुपये की चरस जब्त की है. इस दौरान एक तस्कर भी एसएसबी के हत्थे चढ़ा. वहीं, अन्य तस्कर मोटरी में रखी चरस को फेंक कर नेपाल की सीमा में भाग गये. गिरफ्तार तस्कर इनरवा बाजार […]
मैनाटांड़ (पश्चिमी चंपारण) : भारत- नेपाल सीमा के पुरैनिया चौक के पास एसएसबी ने छापेमारी कर 20 करोड़ 50 लाख रुपये की चरस जब्त की है. इस दौरान एक तस्कर भी एसएसबी के हत्थे चढ़ा. वहीं, अन्य तस्कर मोटरी में रखी चरस को फेंक कर नेपाल की सीमा में भाग गये.
गिरफ्तार तस्कर इनरवा बाजार का असफाक है. उप सेनानायक अंजय कुमार रजक ने बताया कि सूचना मिली कि नेपाल से तस्कर मादक पदार्थ की बड़ी खेप लेकर भारतीय क्षेत्र में आने वाले हैं. सूचना के आधार पर सीमा पर तैनात सभी बीओपी को चौकन्ना कर दिया गया.इधर, इनारवा के सहायक सेनानायक राजीव कुमार के नेतृत्व में एसएसबी के जवानों ने जाल बिछाया.
इसी दौरान आधा दर्जन संदिग्ध लोग मोटरी लेकर आ रहे थे. जवानों का पीछा करते देख तस्कर मोटरी फेंक भाग खड़े हुए. एक तस्कर असफाक आलम को जवानों ने दबोच लिया. उप सेनानायक श्री रजक ने बताया कि मोटरी को खोलकर देखा गया, तो चरस का पैकेट मिला. इसका वजन 102 किलोग्राम पाया गया. जब्त चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 20 करोड़ 50 लाख आंकी गयी है.