कांग्रेस ने देशवासियों का 60 साल बरबाद किया : सिद्धू

बिहारशरीफ (नालंदा). स्थानीय बाजार समिति के प्रांगण में भाजपा के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि भाजपा की ताकत को कोई मिटा नहीं सकता. आजादी के बाद से कांग्रेस ने देश को ठगने का काम किया है. कांग्रेस ने देशवासियों का 60 साल नुकसान कर दिया है. देश के प्रधानमंत्री असरदार नहीं रह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2014 10:39 PM

बिहारशरीफ (नालंदा). स्थानीय बाजार समिति के प्रांगण में भाजपा के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि भाजपा की ताकत को कोई मिटा नहीं सकता. आजादी के बाद से कांग्रेस ने देश को ठगने का काम किया है. कांग्रेस ने देशवासियों का 60 साल नुकसान कर दिया है. देश के प्रधानमंत्री असरदार नहीं रह गये हैं. कांग्रेस ने लोगों का विश्वास खो दिया है. उन्होंने गुजरात का जिक्र करते हुए कहा कि गुजरात एक खुशहाल राज्य है. मोदी की सरकार बनी तो बिहार की भी तरक्की होगी. बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के पूर्व नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि सांप्रदायिकता का हौवा बनाकर भाजपा को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. जबकि कांग्रेस के शासनकाल में देश में 37 हजार दंगे हुए हैं. नीतीश की हालत तो यह है कि भ्रष्टाचार और घोटालों की बात न करके सिर्फ नरेंद्र मोदी के विरोध की बात हीं करते हैं. इनका भी अहंकार शीघ्र ही समाप्त हो जायेगा. नेताद्वय ने नालंदा संसदीय क्षेत्र से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी सत्यानंद शर्मा को भारी मतों से विजयी बना कर नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने की अपील की. इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद सिंह, भाजपा के युवा नेता एवं जिला पार्षद सुधीर कुमार सिंह, थरथरी प्रखंड प्रमुख संघ के अध्यक्ष सह भाजपा नेता अनुग्रह नारायण सिंह, अमरकांत भारती, केशव प्रसाद, अनिल अकेला, डॉ. बच्चू, धीरेंद्र रंजन आदि लोगों ने भी सभा को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version