बिहार में 10 जिलों के लोगों के सवालों के जबाव भी देंगे नरेंद्र मोदी

पटना. भाजपा के प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी शुक्रवार को थ्री-डी होलोग्राम से सौ सभाओं को संबोधित करंगे. बिहार में सि कार्यक्रम के दौरान उनका 10 स्थानों पर लोगों से सीधा संवाद भी होगा. यह जानकारी पार्टी के प्रदेश महामंत्री व कार्यक्रम के संयोजक डा. संजीव चौरसिया और सह संयोजक संजय राय ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2014 8:06 AM

पटना. भाजपा के प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी शुक्रवार को थ्री-डी होलोग्राम से सौ सभाओं को संबोधित करंगे. बिहार में सि कार्यक्रम के दौरान उनका 10 स्थानों पर लोगों से सीधा संवाद भी होगा. यह जानकारी पार्टी के प्रदेश महामंत्री व कार्यक्रम के संयोजक डा. संजीव चौरसिया और सह संयोजक संजय राय ने दी. उन्होंने बताया कि कल के उनके थ्री-डी होलोग्राम कार्यक्रम को ‘भारत विजय संकल्प रैली’ का नाम दिया गया है.

नरेंद्र मोदी आरा के जगदीशपुर में साकेत कला मंच, पुनपुन के डुमरी हाट गांव मैदान, पटना साहिब के कच्ची दरगाह, बिहार शरीफ के श्रम कल्याण मंदिर, बक्सर के ब्रहमपुर सिमरी हाई स्कूल मैदान, मधेपुरा के झंझारपुर के खिजौली स्थित बासोपट्टी हाई स्कूल मैदान, कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम, मुंगेर के टाऊन हॉल और उजियारपुर के दलसिंह सराय बस स्टैंड में लोगों के सवालों के जबाव भी देंगे.

भाजपा देश की पहली थ्री-डी होलोग्राम तकनीक से चुनाव प्रचार करने वाली पार्टी बन गयी है. 11 अप्रैल को देश के 100 से अधिक स्थानों से इसका शुभारंभ होगा. इसके माध्यम से नरेंद्र मोदी लाखों लोगों को संबोधित करेंगे. इसके माध्यम से वे लोगों के बीच सुशासन का संदेश पहुंचायेंगे. इस अत्याधुनिक थ्री-डी होलोग्राम तकनीक का खासियत यह है कि किसी भी ग्रामीण या दूर-दराज के क्षेत्र में चाहे वहां मोबाईल नेट-वर्क न भी हो, तो भी नरेंद्र मोदी सीधे लोगों को संबोधित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version