महिलाओं को एसएसपी के नाम पर करता था ब्लैकमेल

पटना : पटना पुलिस ने रजनीश राजपूत नाम के युवक को मौर्या लोक से गिरफ्तार किया है. इस युवक के खिलाफ एनजीओ चलाने वाली करीब आधा दर्जन महिलाओं ने लिखित शिकायत की थी. रजनीश राजपूत द्वारा सोशल मीडिया पर लिखे गये अभद्र पोस्ट और संकेत में दी गयी धमकी का प्रिंट आउट भी पुलिस को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2017 8:58 AM

पटना : पटना पुलिस ने रजनीश राजपूत नाम के युवक को मौर्या लोक से गिरफ्तार किया है. इस युवक के खिलाफ एनजीओ चलाने वाली करीब आधा दर्जन महिलाओं ने लिखित शिकायत की थी. रजनीश राजपूत द्वारा सोशल मीडिया पर लिखे गये अभद्र पोस्ट और संकेत में दी गयी धमकी का प्रिंट आउट भी पुलिस को सौंपा गया था.

इसमें साफ तौर पर बिहार के दो आइपीएस अधिकारियों का करीबी बताकर धमकाने और ब्लैकमेल करने के साक्ष्य मिले हैं. रजनीश ने भागलपुर के डीआइजी विकास वैभव के साथ कुछ फोटो भी साझा किया था. वहीं पटना के एसएसपी मनु महाराज का खुद को करीबी बता कर घर में छापा मरवाने की धमकी दी थी. वह एनजीओ चलाने वाली महिलाओं पर घर में सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाता था. उसने कुछ महिलाओं से मोबाइल फोन पर चैटिंग कर उन्हें धमकी दी थी. महिलाओं को वह अश्लील फोटो बनाकर साेशल मीडिया पर वायरल करने की चेतावनी भी देता था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.

मुजफ्फरपुर का रहनेवाला है रजनीश
मूल रूप से मुजफ्फरपुर के गायघाट केवट साह गांव का रहने वाला रजनीश राजपूत पटना के कंकड़बाग में एन-28 प्रोफेसर कॉलोनी मुन्नाचक में रहता है. उसने एनजीओ चलाने वाली कुछ महिलाओं से एक कार्यक्रम के दौरान संपर्क बनाया और फिर उनके घर आना-जाना शुरू कर दिया. एक महिला से उसने घरेलू रिश्ते बना लिये. जिनसे कपड़े खरीदने के नाम पर उसने पैसे भी लिये थे.

उस महिला से रिश्ते बिगड़ने के बाद वह उनसे जुड़ी अन्य एनजीओ संचालिका पर भी तरह-तरह के आरोप लगा कर बदनाम करने की धमकी देने लगा. पहले पर्सनल मोबाइल पर फिर बाद में सोशल मीडिया पर उसने धमकी देनी शुरू की. आजिज आकर महिलाओं ने एक सप्ताह पहले एसएसपी मनु महाराज से उसकी शिकायत की थी. मामले की जांच के बाद से ही रजनीश को पुलिस तलाश रही थी. गुरुवार को पुलिस ने उसे मौर्या लोक से दबोच लिया.

Next Article

Exit mobile version