इतना ही नहीं गांव के चार युवकों से शारीरिक संबंध रखने की बात भी कहता है़ महिला विकास मित्र ने इसे बारे में नौतन थाने में केस किया है. दर्ज प्राथमिकी शिवराजपुर के नरेश राम सहित अन्य लोगों को आरोपित किया है.
प्राथमिकी में महिला विकास मित्र ने बताया है कि आरोपी नरेश राम घर आता जाता था. उसे वह भाई कहती थी. पति को शराब में कुछ मिला कर पिला दिया था. इसके बाद पति ने गाली-गलौज की. इसी बीच पति पटना चला गया. पति के जाने के बाद आरोपित आधी रात में तीन-चार लोगों के साथ घर में घुस गया. दुष्कर्म करने लगा. इसी बीच आरोपित ने उसका अश्लील वीडियो व फोटो बना लिया. धमकी दी कि फोटो नेट व व्हाट्सएप पर डाल देगा.