बिजली के लिए लोगों ने आरा-बड़हरा सड़क को घंटों रखा जाम
आरा. नगर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गंज चित्रसेनपुर गांव के ग्रामीण बिजली के लिए शुक्रवार की सुबह सड़क पर उतर गये. उन्होंने आरा-बड़हरा मुख्य मार्ग पर आगजनी कर यातायात को घंटों बाधित कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंचे सीओ तथा पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. जानकारी के अनुसार, दौलतपुर गांव […]
आरा.
नगर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गंज चित्रसेनपुर गांव के ग्रामीण बिजली के लिए शुक्रवार की सुबह सड़क पर उतर गये. उन्होंने आरा-बड़हरा मुख्य मार्ग पर आगजनी कर यातायात को घंटों बाधित कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंचे सीओ तथा पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. जानकारी के अनुसार, दौलतपुर गांव में अब तक बिजली नहीं पहुंची है. इसके कारण गांववालों ने वोट नहीं करने का मन बनाया है. साथ ही आरा-बड़हरा मुख्य मार्ग को जाम किया. ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के 66 वर्ष बाद भी बिजली मुहैया नहीं करायी गयी है. सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि जनप्रतिनिधि आते हैं और वादा कर चले जाते हैं. चुनाव के बाद कोई देखने नहीं आता. विरोध करनेवालों में महिलाएं शामिल थीं. इधर, जाम रहने के कारण सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इससे यात्रियों को काफ ी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सदर के सीओ व मुफस्सिल के थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के समझाने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए.